scriptजोरों पर दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी, 441 नामांकन खारिज | Delhi Vidhan Sabha CHunav: 441 nomination Withdrawal | Patrika News

जोरों पर दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी, 441 नामांकन खारिज

locationनई दिल्लीPublished: Jan 23, 2020 04:20:46 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

चरम पर दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Vidhan Sabha Chunav ) की सरगर्मी
चुनाव आयोग ( Election Commission ) ने 441 नामांकन खारिज किया

Election Commission

दिल्ली विधानसभा चुनाव: 441 नामांकन खारिज।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Vidhan Sabha CHunav ) की सरगर्मी चरम पर है। सभी पार्टयों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नामांकन का दौर खत्म हो चुका है और अब ताबड़तोड प्रचार-प्रसार जारी है। वहीं, आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकनों में से गुरुवार तक 411 नामांकनों को खारिज कर दिया गया है। जबकि, तीन उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच ( स्क्रूटनी ) की थी। निर्वाचन आयोग ( Election Commission ) के अनुसार, 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1,029 उम्मीदवारों ने 1,528 नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को 806 नामांकन दाखिल हुए। इनमें आप के प्रमुख केजरीवाल का नामांकन भी शामिल था। इन नामांकनों में वैकल्पिक उम्मीदवार भी शामिल रहे। दरअसल, अगर किसी कारणवश राजनीतिक पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो जाता है तो कवर उम्मीदवार चुनाव लड़ सकता है। शुक्रवार यानी 24 फरवरी नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है।
इससे पहले चुनाव आयोग ने 21 जनवरी को एक ही दिन में 228 एफआईआर दर्ज करवाईं। सभी एफआईआर ( FIR ) आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित थे। इन 228 एफआईआर से अलग 8 ऐसे मामले हैं जिनमें, डेयली इंट्री ( डीडी ) दर्ज कराई गई है। दर्ज 228 एफआईआर में सबसे ज्यादा 13 आम आदमी पार्टी ( AAP ) के खिलाफ ही हैं, जो राज्य की सत्ताधारी पार्टी भी है। जबकि 6 एफआईआर कांग्रेस ( Congress ) के खिलाफ भी दर्ज की गई है। वहीं, दो एफआईआर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के खिलाफ हैं, जबकि 215 एफआईआर गैर-राजनीतिक दलों के खिलाफ दर्ज की गई हैं। मीडिया से बात करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में शस्त्र अधिनियम के तहत 210 मामले दर्ज किए गए। इनमें 231 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक क्विंटल 31 किलोग्राम मादक पदार्थ भी जब्त किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो