script

दिल्ली हिंसा: पुलिस ने अब तक 123 FIR किए दर्ज, हिरासत में 630 लोग

locationनई दिल्लीPublished: Feb 29, 2020 09:02:43 am

Submitted by:

Anil Kumar

दिल्ली हिंसा ( Delhi Violence ) पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 123 FIR दर्ज किए हैं, जबकि 630 लोगों को हिरासत में लिया गया है
इस हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है

Delhi Police PRO MS Randhawa

Delhi Police PRO MS Randhawa

नई दिल्ली। दिल्ली में हिंसा ( Delhi Violence ) को लेकर अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 123 FIR दर्ज किए हैं, जबकि 630 लोगों को हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया है। वहीं फायर आर्म्स के 25 केस दर्ज किए हैं।

इस संबंध में दिल्ली पुलिस के पीआरओ मनदीप सिंह रंधावा ( MS Randhawa, Delhi Police PRO ) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लगातार हिंसा से जुड़े सबूतों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला दलों को बुलाया गया है और अपराध से जुड़े वीडियो फुटेज का मुआयना किया जा रहा है।

Delhi Violence : हालात नाजुक, जानिए कब कैसे शुरू हुई हिंसा

बता दें कि दिल्ली में हुए हिंसा की वजह से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस उग्र हिंसा के कारण उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा आदि क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।

https://twitter.com/hashtag/NortheastDelhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आर्म्स एक्ट के तहत 25 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने बताया कि अभी तक 630 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया या गिरफ्तार किया गया है। जबकि 123 FIR दर्ज किए हैं। इसके अलावा आर्म्स एक्ट के 25 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। आगे कार्रवाई की जा रही है और बहुत जल्द अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।

दिल्ली हिंसा पर UN की पैनी नजर, कहा- इस समय महात्मा गांधी की भावना सबसे ज्यादा जरूरी

जिन इलाकों में हिंसा हुई है, उस पूरे इलाके की निगरानी ड्रोन से की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी दंगा प्रभावित इलाकों में मौजूद है। फिलहाल हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में 10 घंटे की ढिलाई दी गई है, जिससे लोग अपना जरूरी सामान खरीद सकें। लोगों को आज सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे के लिए ढिलाई दी गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो