scriptबारिश के बाद अब दिल्‍ली पर मच्‍छरजनित रोगों का हमला, डेंगू के 340 नए मामले आए सामने | dengue malaria chickengunia cases highly increased in delhi | Patrika News

बारिश के बाद अब दिल्‍ली पर मच्‍छरजनित रोगों का हमला, डेंगू के 340 नए मामले आए सामने

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2018 05:02:39 pm

Submitted by:

Mazkoor

अभी मानसूनी बारिश समाप्‍त भी नहीं हुई है कि देश की राजधानी पर एक नया खतरा मंडराने लगा है। अब मच्‍छरजनित रोगों से दिल्‍लीवासी परेशान हैं।

chickengunia

बारिश के बाद अब दिल्‍ली पर मच्‍छरजनित रोगों का हमला, डेंगू के 340 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप फैलना शुरू हो चुका है। अस्पतालों में रोज डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीज पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही वायरल फीवर ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में दिल्‍ली एनसीआर के कई अस्पतालों में अभी से नो बेड की स्थिति बन गई है। जबकि इस सीजन में अब तक डेंगू के 340 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

70 फीसदी मामले इसी महीने के
बता दें कि एमसीडी की ओर से सोमवार को रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि डेंगू के इन नए 340 मामलों में से 70 फीसदी मामले तो इसी महीने के हैं और इनमें से भी 100 ताजा मामले मात्र एक हफ्ते के भीतर के हैं।

डेंगू ही नहीं मच्‍छरजनित कई बीमारियों का प्रकोप
इस रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ डेंगू ही नहीं, बल्कि मच्‍छरजनित लगभग सारी बीमारियों के नए मामले में बेतहाशा वृद्धि हुई है। डेंगू के अलावा 22 सितंबर तक मलेरिया के 256 और चिकनगुनिया के 68 नए मामले सामने आए हैं।

नहीं किए गए बचाव के उपाय तो बढ़ेगा खतरा
स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञानियों का कहाना है कि अगर इसके रोकथाम के कारगर उपाय नहीं किए गए तो आने वाले दिनों में मच्‍छरजनित बीमारियों का खतरा और बढ़ेगा। यह महामारी का रूप भी ले सकता है। इसलिए लोगों को मच्छरों से बचने के खास उपाय कर लेने चाहिए।

निगम कर रहा है लोगों को जागरूक
बता दें कि मच्छरजनित बीमारियों से बचने के लिए निगम लोगों को जागरूक कर रहा है और साथ में एहतियाती कदम भी उठा रहा है। जहां-जहां भी मच्छरों का लार्वा मिल रहा है, उस इलाके के लोगों के खिलाफ कानूनी नोटिस भी जारी कर रहा है। निगम के मुताबिक, इस संबंध में अभी तक वह करीब डेढ़ लाख से कुछ कम लोगों को कानूनी नोटिस जारी कर चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो