scriptजम्मू कश्मीर में पुलिसकर्मियों की हत्या पर डीजीपी का बड़ा बयान, बोले-इसलिए आतंकवादी कर रहे यह काम | dgp dilbag singh gave big statement on police officer murder | Patrika News

जम्मू कश्मीर में पुलिसकर्मियों की हत्या पर डीजीपी का बड़ा बयान, बोले-इसलिए आतंकवादी कर रहे यह काम

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2018 07:17:49 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों की हत्या पर प्रदेश के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

दिलबाग सिंह

जम्मू कश्मीर में पुलिसकर्मियों की हत्या पर डीजीपी का बड़ा बयान, बोले-इसलिए आतंकवादी कर रहे यह काम

नई दिल्ली। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से चार पुलिसकर्मियों को अगवा कर लिया गया। शुक्रवार को तीन पुलिसकर्मियों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी, जबकि एक को रिहा कर दिया गया। इस घटना के बाद से घाटी में सनसनी मच गई। वहीं, प्रदेश के डीजीपी ने इस हत्या पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन सुरक्षा बलों की कार्रवाई से झल्लाए हुए हैं, इसलिए वे पुलिसकर्मी को अपना टारगेट बना रहे हैं।
आतंकवादियों के शॉफ्ट टारगेट पुलिसकर्मी- डीजीपी

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पिछले दिनों घाटी में सेना ने कड़ी कार्रवाई की है। इसलिए, यहां के पुलिसकर्मी आतंकवादियों के शॉफ्ट टारगेट हैं। वहीं, इस घटना पर नाराजगी जताते हुए डीजीपी ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि दो एसपीओ और एक पुलिस कॉन्स्टेबल को गोली मार दी गई। उन्होंने कहा कि यह आतंकी संगठनों की निराशा का परिणाम है। वे उन्हें सॉफ्ट टारगेट मानते हैं। यह बहुत ही निंदनीय घटना है। वहीं, पीएसओ के इस्तीफे की खबर पर डीजीपी ने कहा कि यह पूरी तरह अफवाह है, हम डरे नहीं हैं। उन्होंने सलाह दी कि ऐसी अफवाहों से बचना चाहिए।
जनता के लिए काम करती है पुलिस- दिलबाग सिंह

डीजीपी ने आगे कहा कि पुलिस जनता के लिए काम करती है, किसी को चोट पहुंचाने के लिए नहीं। इस बारे में अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए अगर ऐसी कोई बात है या मामला है तो हम देखेंगे। हमारे एसपीओ बहुत अच्छी ड्यूटी कर रहे थे और हमारे पुलिस बल का एक अहम हिस्सा हैं।
यह था मामला…

गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के सबसे अशांत इलाकों में शुमार शोपियां से गुरुवार रात चार पुलिसकर्मियों को आतंकियों ने अगवा कर लिया था। जिनमें तीन की हत्या कर दी गई, जबकि एक को रिहा कर दिया गया था। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। तीनों शहीद स्पेशल पुलिस में तैनात थे। इन सभी को उनके घर से ही अगवा किया गया था। आपको बता दें कि हाल ही में हिजबुल की तरफ से कश्मीरी युवाओं को चार दिनों के भीतर पुलिस की नौकरी छोड़ने को कहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो