राजस्थानी लोकगीतों की धूम 28 जुलाई को दिल्ली में
मामे खान और उनकी टीम पेश करेगी लोक गायकी का रस
रिवायत लोक उत्सव में शामिल होंगे कई और कलाकार

नई दिल्ली। राजस्थान की लोक कलाओं का अपना रस और आनंद है। राजस्थान के लोकगीतों को देश-दुनिया के कई मंचों तक पहुंचाने वाले लोक कलाकार मामे खान और उनकी टीम आगामी 28 जुलाई को प्रस्तुति देगी।
रिवायत लोक उत्सव के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने माने संगीतकार और फिल्मकार मुजफ्फर अली होंगे। मांगनियार समुदाय के मामे खान और उनकी टीम के कार्यक्रमों के अलावा 'दास्तान ए चौबोली' के जरिए महमूद फारुकी और दारेन शाहिदी लोक जिंदगी के कुछ पहलुओं से रूबरू कराएंगे। लोक कलाओं के इस कार्यक्रम में कई ऐसी प्रस्तुतियां होगी जिसे सुनकर और देखकर प्रभावित हुए बिना नहीं रहा जा सकता। कार्यक्रम में स्वानंद किरकिरे और मनोज मुंतशिर के साथ नगमा सहर का संवाद लोक कलाओं को लेकर अपनी बात श्रोताओं के सामने करेंगे। लोक कलाओं के इस उत्सव की सबसे खास बात यह है कि लोक गायकी, संवाद कार्यक्रमों और दास्तानगोई सब एक साथ देखने और सुनने को मिलेगा।
कार्यक्रम के आयोजकों के मुताबिक रिवायत की स्थापना भारतीय लोक कलाओं की अलग-अलग शैलियों को समझने और इस सांस्कृतिक विविधता का उत्सव मनाने के मकसद से किया गया है। इसका पहला आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है, आने वाले दिनों में देश के अन्य शहरों में भी लोक कलाओं का उत्सव आयोजित किए जाएंगे। इस संस्था का मकसद लोक कलाओं की धरोहर का संयोजन करना और उन लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करना है, जो इस परंपरा को आगे ले जाने का हुनर और दमखम रखते हैं। संस्था लोक कलाओं के अलग-अलग रूपों, संगीत, नृत्य, कथा-वाचन, गायकी, चित्र शैली, खान-पान के समागम के लिए प्रतिबद्व है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi