scriptराम रहीम के बारे में हुआ एक और खुलासा, घर में बना रखा था डिजिटल बाथरूम | digitally operated toilet seat use in dera sacha sauda headquarter | Patrika News

राम रहीम के बारे में हुआ एक और खुलासा, घर में बना रखा था डिजिटल बाथरूम

locationनई दिल्लीPublished: May 04, 2018 06:25:46 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

राम रहीम के बारे में एक और खुलासा हुआ है।

raam rahim
नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा का मुखिया राम रहीम रेप की सजा में दोषी करार देने के बाद पिछले 6 महीने से जेल में बंद है। राम रहीम का सच आने के बाद उसके बारे में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। चाहे उसकी अय्याशी की जिंदगी हो या फिर घर, कारोबार या गाड़ियों के बारे में। वहीं, अब एक बार फिर राम रहीम के बारे में नया खुलासा हुआ है। कमिश्नर अनिल कुमार सिंह पंवार द्वारा जमा की गई सप्लिमेंटरी रिपोर्ट में कहा गया है कि सिरसा स्थित डेरा हेडक्वॉर्टर में महलनुमा निवास तेरावास का बाथरूम डिजिटल था। साथ ही टॉयलट में कोई दीवार नहीं लगा हुआ था।
डिजिटली ऑपरेट होता था बाथरूम

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के द्वारा डेरे की तलाशी के लिए नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर अनिल कुमार सिंह ने रिपोर्ट में कई अहम खुलासे किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कमरे में वॉर्डरोब्स के अलावा एक इंग्लिश टॉयलट शीट भी थी, जो कि इलेक्ट्रिकली और डिजिटली ऑपरेटेड थी। इसके चारों ओर किसी तरह की दीवार नहीं थी। यह कमरा बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फ्लोर को गुरमीत अपने निजी स्पेस के तौर पर इस्तेमाल करता था। तीन पेजों की सप्लिमेंटरी रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरमीत की महलनुमा इमारत का गेट बिलकुल वैसा था, जैसे पूर्व शासकों द्वारा किलों के गेट बनवाए
जाते थे।
पहली मंजिल पर रैंप चलाता था राम रहीम

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उस आलीशान बिल्डिंग में गुरमीत इमारत की पहली मंजिल पर एक रैंप चला रहा था। वहीं, ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल तक जाने के लिए एक सड़क मार्ग भी था, जिसके माध्यम से आसानी से वाहन पहली मंजिल तक पहुंचा जा सकता था। इसके अलावा लेटेस्ट उपकरणों के साथ एक जिम भी बना है। पंवार की रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत में दो अन्य भी फ्लोर थे, जिसमें गुरमीत टॉप फ्लोर पर रहता था, जबकि बीच के फ्लोर पर उसकी बेटियां रहती थीं। इस रिपोर्ट को हाई कोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन को सौंप दिया गया है। पंवार ने डेरा के बुनियादी ढांचे, भवनों का कुल एरिया और दुनिया के सात आश्चर्यों की प्रतिकृतियों सहित यहां मौजूद एक क्रिकेट स्टेडियम के बारे में भी पूरी जानकारी दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो