विविध भारत

“दिलीप कुमार ने शरीफ को कारगिल युद्ध रोकने को कहा था”

पूर्व विदेशी मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने अपनी किताब “नाइदर ए हॉक नॉर ए डव” में दावा किया, ऎसा तत्कालीन भारतीय PM अटल बिहारी वाजपेयी के कहने पर किया था। 

Oct 08, 2015 / 09:15 am

शक्ति सिंह

dilip kumar

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व विदेशी मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने अपनी किताब “नाइदर ए हॉक नॉर ए डव” में दावा किया है कि दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने तत्कालीन पाक पीएम नवाज शरीफ को कारगिल युद्ध को रोकने के लिए कहा था। उन्होंने ऎसा तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कहने पर किया था। दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और बंटवारे के बाद वे भारत आ गए थे। वे पाक में काफी लोकप्रिय हैं और 1998 में उन्हें वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी प्रदान किया गया था।

Hindi News / Miscellenous India / “दिलीप कुमार ने शरीफ को कारगिल युद्ध रोकने को कहा था”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.