scriptCricket Tournament: दिव्यांगों के जुनून के आगे हारी राजस्थान की टीम | Divyang beat Rajasthan team in cricket tournament Tundla Firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

Cricket Tournament: दिव्यांगों के जुनून के आगे हारी राजस्थान की टीम

– टूंडला के कंपनी बाग मैदान पर चल रहा हरीशंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट- यूपीडीएसए (दिव्यांग) और राजस्थान की टीम के बीच हुआ मुकाबला

फिरोजाबादDec 17, 2019 / 05:46 pm

arun rawat

Cricket

Cricket

फिरोजाबाद। टूंडला नगर के कंपनी बाग मैदान पर चल रहे हरीशंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच काफी रोमांचक रहा। दिव्यांगों की टीम ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम को हराकर तालियां बटोरी। वहीं सैफई की टीम ने एनसीआर की टीम को 111 रनों से शिकस्त दी।
दिव्यांगों ने हराया
पहला मैच यूपीडीएसए (दिव्यांग) और राजस्थान की टीम के बीच खेला गया। जिसमें यूपीडीएसए की टीम ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दिव्यांगों को टीम को फिल्डिंग करते देख दर्शकों का रोमांच देखते ही बन रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 11.5 ओवर में 51 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। जिसमें यूपीडीएसए टीम के गेंदबाज चिंटू उर्फ शेखर ने छह, ओमवीर और सोनू ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी दिव्यांगों की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 9.5 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर मैच अपने नाम कर लिया। मैप आॅफ द मैच दिव्यांग चिंटू को दिया गया।
सैफई की टीम जीती
वहीं दूसरा मैच सैफई स्पोट्र्स हाॅस्टल और एनसीआर एकेडमी के बीच खेला गया। सैफई ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 145 रनों का योगदान दिया। सर्वाधिक धनंजय यादव 47, राज यादव ने 45 रन बनाए। गेंदबाज रोहित ने चार, विवेक, मनीष और अमन ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी एनसीआर एकेडमी की टीम 11.2 ओवर में 34 रन बनाकर ढेर हो गई। सैफई ने यह मैच 111 रनों से जीत लिया। गेंदबाज गौतम और अवनीश ने तीन-तीन, रितिक व फरहान ने एक-एक विकेट लिया। मैन आॅफ द मैच अवनीश तिवारी को दिया गया। अंपायरिंग प्रेम सागर, नेहरू व थर्ड अंपायरिंगब संजय मेवाती ने की। स्कोरिंग अरविंद बघेल व काॅमेंट्री नौशाद नजीर ने की। इस मौके पर आयोजक डीके दीक्षित, विवेक यादव, नरेश, रवि, सत्यवीर, संजीव दीक्षित, अजय दीक्षित, अमित दीक्षित, सुनील शर्मा, डीके शर्मा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो