विविध भारत

राज्यपाल बनवारी लाल से मिले डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, राजीव गांधी के हत्यारे के रिहाई की मांग की

 

डीएमके प्रमुख ने पेरारिवलन सभी दोषियों को रिहा करने की मांग की।
सुप्रीम कोर्ट ने दो साल से याचिका लंबित रहने पर जताई थी चिंता।

नई दिल्लीNov 24, 2020 / 01:26 pm

Dhirendra

डीएमके प्रमुख ने पेरारिवलन सभी दोषियों को रिहा करने की मांग की।

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारे को रिहा करने की मांग को लेकर सोमवार को डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से चेन्नई में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने राजीव गांधी की हत्या के दोषी एजी पेरारीवलन और अन्य को रिहा करने की मांग पर जोर दिया। डीएमके की इस मांग पर राज्यपाल बनवारीलाल ने कहा कि इस संबंध में कानून सम्मत निर्णय लिया जाएगा। वहीं एमके स्टालिन ने कहा कि इस मामले में हम एक अच्छे निर्णय की उम्मीद सरकार से करते हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1331129215601635329?ref_src=twsrc%5Etfw
सुप्रीम कोर्ट ने पेरारिवलन के मुद्दे पर जताई थी नाराजगी

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारोपी एजी पेरारिवलन को सोमवार को पैरोल की अवधि मेडिकल ग्राउंड पर एक सप्ताह के लिए बढ़ाकर बड़ी राहत दी थी। अब इस मामले की सुनवाई शीर्ष अदालत में जनवरी 2021 में होगी। राजीव गांधी हत्याकांड में आरोपी पेरारिवलन और अन्य दोषियों की रिहाई के लिए राज्य सरकार की सिफारिश राज्यपाल के पास लंबित है। इससे पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हत्यारे पेरारिवलन की दया याचिका राज्यपाल के पास दो साल से लंबित रहने पर नाराजगी जताई थी।

Home / Miscellenous India / राज्यपाल बनवारी लाल से मिले डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, राजीव गांधी के हत्यारे के रिहाई की मांग की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.