विविध भारत

त्रिपुरा के CM बिप्लब देव की आंदोलनकारी किसानों से अपील, कहा- ‘कम्युनिस्टों के जाल में न फंसें’

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साल 2018 में त्रिपुरा के किसानों को कम्युनिस्टों के जाल से आजाद कराया था। और इसकी वजह से यहां के किसान आज आत्म निर्भर बनने की तरफ हैं।

Dec 13, 2020 / 11:16 pm

Vivhav Shukla

Biplab Dev

नई दिल्ली। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब (Biplab Deb) ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग कम्युनिस्टों के जाल में न फंसे, वर्ना वे आपके आंदोलन का अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कम्युनिस्ट आपके आंदोलन को पार्टी कैडर में बदलने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे जैसा त्रिपुरा में किया था । बिप्लब ने आगे कहा कि आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि माओवादी पहले ही आपके बीच प्रवेश कर चुके हैं।

मीडिया से बात करते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साल 2018 में त्रिपुरा के किसानों को कम्युनिस्टों के जाल से आजाद कराया था। और इसकी वजह से यहां के किसान आज आत्म निर्भर बनने की तरफ हैं। वे पहले की तुलना में दोगुनी आय करने लगे हैं। इसलिए मैं चाहता हूं कि आप सब भी त्रिपुरा का दौरा करें और कम्युनिस्टों का असली चेहरा देखें।

बता दें मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ कई किसान संगठन पिछले 18 दिनों से दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। किसानों ने 14 दिसंबर एक दिन का उपवास रखने का ऐलान किया है।

Home / Miscellenous India / त्रिपुरा के CM बिप्लब देव की आंदोलनकारी किसानों से अपील, कहा- ‘कम्युनिस्टों के जाल में न फंसें’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.