script

NEET 2020 की आंसर की डाउनलोड करके चेक करें अपना स्कोर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 14, 2020 07:08:45 pm

नीट 2020 परीक्षा की अनाधिकारिक आंसर की ( Answer Key NEET 2020 ) जारी हो चुकी है।
इसके जरिये उम्मीदवार अपने प्रश्न पत्र के कोड से चेक कर सकते हैं स्कोर।
स्कोर चेक करने के लिए फार्मूला भी दिया गया है, आधिकारिक आंसर की आने में वक्त।

Download unofficial Answer Key NEET 2020 and calculate score

Download unofficial Answer Key NEET 2020 and calculate score

नई दिल्ली। NEET 2020 यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक आंसर की ( Answer Key NEET 2020 ) परीक्षा के कुछ दिनों बाद जारी की जाएगी। हालांकि नीट की अनौपचारिक उत्तर कुंजी परीक्षा के संपन्न होने के कुछ घंटों के भीतर ही कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी कर दी गई।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जारी करेगी NEET Cut Off 2020 अंक, देखें पूरी जानकारी

Answer Key NEET 2020 प्रवेश परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्पों को आपके सामने प्रस्तुत कर देगी। इस आंसर की का इस्तेमाल करके आप नतीजे की घोषणा से पहले संभावित स्कोर की गणना करके संभावित परिणाम जान सकते हैं।
प्रश्न पत्र के सभी कोड के लिए आंसर की उपलब्ध कराई गई है। इसलिए उम्मीदवार आंसर की का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने जवाब को उनकी ओएमआर शीट के अनुसार क्रॉस-चेक कर सकते हैं।
इस विशेष गाइडलाइन के साथ NTA करवाना चाहता है JEE-NEET Exam 2020, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुआ विरोध
कैसे डाउनलोड करें NEET आंसर की?

उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

आंसर की का इस्तेमाल करके स्कोर की गणना कैसे करें?
जेईई मेन, NEET to EAMCET सहित देशभर की 50 से ज्यादा प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं का जानें शेड्यूल
नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक आंसर की और उनकी ओएमआर शीट को मिलान करने और सही और गलत जवाब की संख्या को देखने के लिए रखना होगा। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि परीक्षा के दिन उन्हें प्राप्त प्रश्न पत्र का कोड आंसर की में दिए गए कोड से मेल खाता हो। 
NEET परीक्षा का ऐसा खौफ, तीन स्टूडेंट्स ने कर ली खुदकुशी

NEET स्कोर की गणना करने का फार्मूला नीचे दिया गया है:

NEET 2020 का स्कोर = 4 X (सही जवाब की संख्या) – 1 X (गलत जवाब की संख्या)
गौरतलब है कि रविवार को देश भर के 3800 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई NEET परीक्षा का परिणाम अक्टूबर 2020 में अस्थायी रूप से अपेक्षित है। नतीजे की सटीक तिथियों की घोषणा एनटीए द्वारा अभी तक की जानी बाकी है।
https://youtu.be/MtKAM5lFusw

ट्रेंडिंग वीडियो