विविध भारत

LAC पर भारतीय सेना की जासूसी कर रहा है ड्रैगन, अलर्ट जारी

चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं।
खुफिया एजेंसियों ने ड्रैगन की चाल को लेकर रक्षा मंत्रालय को जानकारी दी।

 

नई दिल्लीJan 23, 2021 / 10:19 am

Dhirendra

मई, 2020 से एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव बरकरार है।

नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की नापाक हरकतों को लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है। सरकार को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश से लगे एलएसी पर चीन भारत की सभी गतिविधियों पर नजर रखने का काम कर रहा है। चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की इंटेलिजेंस यूनिट खासतौर से सेना की आवाजाही और सीमा पर जारी निर्माण कार्य की जानकारी इकट्ठा कर रहा है। हालांकि, रक्षा मंत्रालय की ओर से इस मुद्दे पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
India से पंगा ड्रैगन को पड़ेगा महंगा, पीएलए को मात देने के लिए एलएसी पर नए जवानों की तैनाती शुरू

बता दें कि भारतीय और चीनी सैनिक मई, 2020 से पूर्वी लद्दाख से लगते सीमाई क्षेत्र में आमने-सामने हैं। दोनों देशों के बीच गतिरोध ठंड के महीने में भी जारी है। सीमा विवाद का हल निकालने को लेकर दोनों पक्षों के बीच आठ दौर की वार्ता हो चुकी है। लेकिन सीमा पर तनाव कम करने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं। विवाद समाधान के तहत न तो सैन्य स्तर पर न ही डिप्लोमैटिक स्तर सफलता मिली है।

Home / Miscellenous India / LAC पर भारतीय सेना की जासूसी कर रहा है ड्रैगन, अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.