scriptDRDO ने ओडिशा में किया Pinaka Mk-I rockets का सफल परीक्षण | DRDO successfully tests Pinaka MK-I rocket in Odisha | Patrika News

DRDO ने ओडिशा में किया Pinaka Mk-I rockets का सफल परीक्षण

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2020 06:08:43 pm

Submitted by:

Mohit sharma

DRDO ने Pinaka Mk-I rockets के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया किया
DRDO रॉकेट (गाइडेड) की मारक क्षमता बढ़ाकर इसको और अधिक शक्तिशाली बना दिया

1.png

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने बुधवार को ओडिशा (Odisha) के चांदीपुर में पिनाका एमके- I रॉकेट (Pinaka Mk-I rockets) के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया किया। डीआरडीओ ने इस दिशा-निर्देशन प्रणाली वाले रॉकेट (गाइडेड) ( An advanced version of the DRDO-developed Pinaka ) की मारक क्षमता बढ़ाकर इसको और अधिक शक्तिशाली बना दिया है। इस में परीक्षण प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंट एस्टैब्लिशमेंट तकनीकि का इस्तेमाल किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीरिज में कुल 6 रॉकेट लॉन्च किए गए थे, जो पूरी तरह से सफल रहे।

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी उड़ान लेखों को टेलीमेट्री, रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे रेंज इंस्ट्रूमेंट्स द्वारा ट्रैक किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो