नई दिल्लीPublished: Jun 05, 2023 06:42:18 am
Prabhanshu Ranjan
Dress code For Temples: मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। इस नए नियम के अनुसार छोटे कपड़ों में लड़कियों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर प्रबंधन की ओर से अपील की गई है कि वे मर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर आएं।
Dress code For Temples: अब शॉर्ट्स, टी-शर्ट जैसे छोटे कपड़े पहनकर लड़कियां मंदिरों में प्रवेश नहीं कर सकेंगी। मंदिर प्रबंधन ने प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। मामला देवभूमि उत्तराखंड का है। यहां के तीन बड़े मंदिरों में महिलाओं और युवतियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। इन तीनों मंदिरों में महिलाएं और युवतियां छोटे कपड़े पहनकर नहीं आ सकती हैं। दरअसल, हरिद्वार के दक्ष, पौड़ी के नीलकंठ और देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं के छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मंदिर प्रबंधन की तरफ से अपील की गई है कि वो मर्यादित ड्रेस कोड में ही मंदिर में आएं।