scriptडीटीसी ने पहले किराये बढ़ाए, फिर वापस लिए | DTC raises fare of AC buses, minimum ticket to cost Rs 11 | Patrika News

डीटीसी ने पहले किराये बढ़ाए, फिर वापस लिए

Published: Nov 03, 2016 12:10:00 am

निगम ने बुधवार को दिन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसी बसों के किराए में
दस प्रतिशत बढ़ोत्तरी तुरंत प्रभाव से लागू करने की घोषणा की थी

DTC Bus

DTC Bus

नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने एसी बसों का किराया बढ़ाए जाने पर हुई आलोचना को देखते हुए इसे चंद घंटों में ही वापस लेने की घोषणा कर दी। निगम ने बुधवार को दिन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसी बसों के किराए में दस प्रतिशत बढ़ोत्तरी तुरंत प्रभाव से लागू करने की घोषणा की थी।

किराया बढ़ाने के पीछे निगम ने सेवा कर में 40 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का तर्क दिया था। शाम को निगम ने दूसरी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किराये को वापस लेने की घोषणा कर दी। बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री सत्येन्द्र जैन किराया बढ़ाने के फैसले को लेकर खुश नहीं थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो