दिल्ली-NCR में लगे भूकंप के झटके
दिल्ली-NCR में अभी-अभी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं

नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में अभी-अभी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके नोएडा में भी महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में लगभग 11.45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.2 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम बताया जा रहा है।
इससे पहले इसी महीने की 2 तारीख को भी दिल्ली-एनसीआर का इलाका भूकंप से हिला था। 2 दिसंबर को सुबह दिल्ली के साथ नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए थे। हालांकि भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता इतनी कम थी, यही वजह थी कि लोगों को यह महसूस ही नहीं हुआ।
बता दें सिस्मोजॉनिक मैप के आधार पर दिल्ली और एनसीआर का इलाका सिस्मिक जोन-4 में आती है। जिसकी वजह से दिल्ली NCR में भूकंप का खतरा अधिक है। भूवैज्ञानिकों की माने तो दिल्ली के अलाव यूपी-हरियाणा के जिले में भी बेहद संवेदनशील हैं। जानकारो की मानें तो दिल्ली NCR में 7.9 तीव्रता तक का भूकंप भी आ सकता है और अगर ऐसा होता है तो राज्य में भारी नुकसान हो सकता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi