scriptउत्तराखंड: भूकंप के झटकों से हिला चमोली, लोगों में दहशत का माहौल | Earthquake in chamoli district of uttarakhand | Patrika News

उत्तराखंड: भूकंप के झटकों से हिला चमोली, लोगों में दहशत का माहौल

Published: Sep 12, 2019 02:22:12 pm

Submitted by:

Mohit sharma

उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए
लोग अपने-अपने घरों से निकल कर बाहर की ओर भागे
आपदा के बाद अब चमोली के लोग भूकंप की दहशत में हैं

g.png

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार देर रात धरती हिलते ही लोगों में अफरातफरी मच गई।

लोग अपने-अपने घरों से निकल कर बाहर की ओर भागे और लंबे समय तक भीतर जाने की हिम्मत न जुटा सके।

आपदा के बाद अब चमोली के लोग भूकंप की दहशत में हैं। हालांकि अभी नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

अलका लांबा की सदस्यता मुश्किल में, विधानसभा अध्यक्ष ने भेजा नोटिस

 

fe.png

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीवत्रा 3.6 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र भी चमोली ही दर्ज किया गया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी के अनुसार अभी तक भूकंप से कोई नुकसान की सूचना नहीं है।

आपको बता दें कि बरासत के दिनों से ही चमोली में भूस्खलन और आपदा ने लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है।

बारिश ने जहां जिले में भारी तबही मचाई है, वहीं कई संपर्क मार्ग भी टूट गए हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लद्दाख बॉर्डर पर फिर आमने—सामने आए भारत—चीनी सेना, नौंकझोंक और धक्का-मु्क्की

 

चंद्रयान—2: नोबेल प्राइज विनर साइंटिस्ट का दावा, ISRO निकाल लेगा मून लैंडर समस्या का हल!

आपको बता दें कि चमोली जिला भूकंप की दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील माना जाता है। यह क्षेत्र भूकंप के जोन—5 में पड़ता है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो