scriptजम्‍मू कश्‍मीर के डोडा भूकंप के झटके, 4.1 थी तीव्रता | earthquake in Jammu and Kashmir, 4.1 magnitude | Patrika News
विविध भारत

जम्‍मू कश्‍मीर के डोडा भूकंप के झटके, 4.1 थी तीव्रता

Highlights

पांच दिन पहले भी जम्मू कश्मीर में 5.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भी शनिवार को 4.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।

Jan 16, 2021 / 11:41 pm

Mohit Saxena

earthquake in Turkmenistan

Earthquake of Magnitude 5.2 Strikes In Turkmenistan Near Northeastern Iran Border

नई दिल्ली। श्रीनगर जम्‍मू कश्‍मीर के डोडा में शनिवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये 4ण्1 तीव्रता के रिक्टर पैमाने पर आए थे। पांच दिन पहले भी जम्मू कश्मीर में 5.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
दिल्ली के zoo में भी बर्ड फ्लू की दस्तक, पिंजरे में मरे मिले उल्लू में संक्रमण पाया गया

इस दौरान कश्मीर के डोडा किश्तवाड़ और रामबान में तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटके काफी तेज थे। लोग जान बचाने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे। उस समय भूकंप का केंद्र कटरा से उत्तर पूर्व में 63 किमी की दूरी पर पांच किलोमीटर की गहराई पर था।
इससे पहले हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भी शनिवार को 4.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि रात 8.21 पर भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र कांगड़ा के करेरी के पूर्वोत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में था। उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए।

Hindi News / Miscellenous India / जम्‍मू कश्‍मीर के डोडा भूकंप के झटके, 4.1 थी तीव्रता

ट्रेंडिंग वीडियो