scriptभूकंप के झटकों से फिर हिल उठा जम्मू-कश्मीर, लोगों में मची अफरा-तफरी | Earthquake in jammu kashmir today | Patrika News

भूकंप के झटकों से फिर हिल उठा जम्मू-कश्मीर, लोगों में मची अफरा-तफरी

Published: Sep 26, 2019 03:34:42 pm

Submitted by:

Mohit sharma

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार दोपहर 12:31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए
भूकंप के झटकों से हिली धरती से लोगों में अफरा-तफरी मच गई
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 रिकॉर्ड की गई

e.png

,,

नई दिल्ली। पाकिस्तान-भारत सीमा क्षेत्र स्थित जम्मू-कश्मीर में गुरुवार दोपहर 12:31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप के झटकों से हिली धरती से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों से निकलकर बाहर की ओर भागे।

लोगों में भूकंप को लेकर इतना खौफ था कि वह घंटों तक घरों में नहीं जा सके। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 रिकॉर्ड की गई।

चंद्रयान-2: इसरो चीफ के सिवन का बयान— बेहद सटीक तरीके से काम कर रहा आर्बिटर

 

e1.png

आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

भूकंप के झटकों से रनसू क्षेत्र में एक निर्माण स्थल पर पत्थर गिरने से शंभु देवी (48) नाम की महिला की मौत हो गई थी।

वहीं, पाकिस्तान में 5.8 की तीव्रता से आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है, वहीं घायलों की संख्या 500 पहुंच गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ शिकायत दर्ज, दरोगा को धमकाने का आरोप

e3.png

87 साल के हुए मनमोहन सिंह, पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

मंगलवार को आया भूकंप इतना मजबूत था कि इसे भारत की राजधानी नई दिल्ली सहित भारत के उत्तरी हिस्सों में भी महसूस किया गया।

ये झटके 8-10 सेकेंड तक महसूस किए गए, लेकिन इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर के प्रमुख शहरों सहित पूरे पाकिस्तान में इसके जोरदार झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र पंजाब प्रांत के झेलम से लगभग 20 किलो मीटर उत्तर में मीरपुर शहर के पास था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो