scriptभूकंप के झटके से हिली मणिपुर की धरती, रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता | Earthquake in Manipur. | Patrika News
विविध भारत

भूकंप के झटके से हिली मणिपुर की धरती, रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता

दोपहर 1.15 पर भूकंप के झटके
दहशत में लोग
15 से 20 सेकंड तक महसूस किए गए भूकंप के झटके

Apr 04, 2019 / 03:12 pm

Kaushlendra Pathak

earthquake

भूकंप के झटके से हिली मणिपुर की धरती, रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता

नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर मणिपुर से आ रही है। यहां भूकंप के झटके महसूस किए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 5.2 है। भूकंप के झटके से थोडी़ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल कर इधर-उधर भागने लगे।
मणिपुर में भूकंप के झटके

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग ने बताया कि यह भूकंप सेनापति जिले में आया है। विभाग का यह भी कहना है कि करीब 15 से 20 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। डर के कारण लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए। हालांकि, अबी तक किसी के हताहत या नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। फिलहाल, ज्यादा जानकारी का इतंजार है।
https://twitter.com/ANI/status/1113720027633606656?ref_src=twsrc%5Etfw
अंडमान में आया था भूकंप

गौरतलब है कि एक अप्रैल को अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कैंपबेल बे में सुबह 5:14 बजे से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस इलाके में 21 ऐसे भूकंप के झटके आए हैं, जिनका मैग्निट्यूड रिक्टर स्केल पर 4.5 से लेकर 5.5 था। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के निदेशक ने बताया था कि इस इलाके में कैंपबेल बे से 100 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप के झटके लगातार महसूस किए गए थे।

Home / Miscellenous India / भूकंप के झटके से हिली मणिपुर की धरती, रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो