Earthquake: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटकों से थर्राई धरती, 5.1 मापी गई तीव्रता
- जम्मू-कश्मीर में सोमवार शाम को महसूस किए गए भूकंप के झटके
- नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई है।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश में लगातार भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए जा रहे हैं। सोमवार शाम एक बार फिर देश का एक राज्य भूकंप के झटकों से दहला। दरअसल सोमवार शाम 7 बजकर 32 मिनट पर जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 रही।
राजस्थान में देर रात भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर आए लोग
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके जम्मू संभाग के उधमपुर, डोडा, किस्तवाड़, पुंछ के साथ ही कश्मीर घाटी में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के दौरान थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। हालांकि कोई नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।
Earthquake of magnitude 5.1 on the Richter scale occurred at 1932 hours in Jammu & Kashmir: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) January 11, 2021
भूकंप के झटकों के बाद DDC डोडा ने सभी तहसीलदारों और एसएचओ को दिशा-निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्रों में हुए किसी भी तरह के नुकसान की सूचना दी जाए।
अंडमार निकोबार के पास महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.4
बता दें 4 जनवरी को भी राज्य में कंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि तब क्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। इससे पहले 21 दिसंबर 2020 को भी जम्मू-कश्मीर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi