script

भूकंप के बाद श्रीनगर में बंद हुई फोन लाइंस, दिल्ली मेट्रो भी रोकी

Published: Oct 26, 2015 03:41:00 pm

2 बजकर 45 मिनट पर उत्तर भारत में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए,
श्रीनगर से टूटा संपर्क

Earthquake

Earthquake

नई दिल्ली। उत्तर भारत में आए तेज भूकंप के झटकों के बाद श्रीनगर में फोन लाइंस और बिजली बंद हो गई हैं। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी मेट्रो ट्रेन की सुविधाएं कुछ देर के लिए रोक दी गई हैं। गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर उत्तर भारत में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदुकुश में बताया जा रहा है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 मापी गई है। भूकंप से पाकिस्तान में बड़ी तबाही की आशंका जताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी। पाकिस्तान की सेना को अलर्ट कर दिया गया है।

उधर भूकंप के झटकों के तुरंत बाद दिल्ली में मेट्रो ट्रेन की सेवाओं को रोक दिया गया। उधर भूकंप के केंद्र के काफी नजदीक होने के चलते श्रीनगर में भूकंप के झटके काफी तेज महसूस किए गए । इसके चलते इमारतों में और सड़कों में दरारें आ गई हैं, लेकिन फिलहाल जम्म्मू कश्मीर में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा इस इलाके में फोन सेवाएं ठप हो जाने के कारण लोगों से संपर्क करना मुश्किल हो रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो