scriptPatrikaNews@2PM: ईवीएम और VVPAT पर चुनाव आयोग का फैसला, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें | EC rejects opposition demand for VVPAT matching,Supreme Court remarks | Patrika News

PatrikaNews@2PM: ईवीएम और VVPAT पर चुनाव आयोग का फैसला, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2019 01:58:44 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- पश्चिम बंगाल में हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
2- कश्मीर में LOC के करीब मेंढर में आईईडी ब्लास्ट
3- ईवीएम और VVPAT पर चुनाव आयोग का फैसला
4- राहुल गांधी के खिलाफ FIR की मांग पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
5- लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले पाकिस्तान में बेचैनी
6-भारत और चीन के बीच हुए डोकलाम विवाद पर बोले चीन के राजदूत
7- बांग्लादेश ने रोक दिया पाकिस्तानियों का वीजा
8- GDP के बराबर हुआ पाकिस्तान का कर्ज
9- ऐश्वर्या राय पर विवादित मीम का विवेक ने भुगता खामियाजा
10- मार्च में EPFO से जुड़े 8 लाख नए लोग

news of the Hour

PatrikaNews@2PM: ईवीएम और VVPAT पर चुनाव आयोग का फैसला, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- पश्चिम बंगाल में हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

हिंसा फैलाने वाले किसी पार्टी के नहीं होते- सुप्रीम कोर्ट

क्या पश्चिम बंगाल में बहुत हिंसा हो रही है- सुप्रीम कोर्ट

बीजेपी नेता अर्जुन सिंह के मामले पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी
2- कश्मीर में LOC के करीब मेंढर में आईईडी ब्लास्ट

पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट में 1 जवान शहीद

आईईडी ब्लास्ट में 7 जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं
आईडी धमाके को पुंछ सेक्टर के मेंढर में अंजाम दिया गया

3- ईवीएम और VVPAT पर चुनाव आयोग का फैसला

वोटों की गिनती की प्रक्रिया नहीं बदली जाएगी- चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने VVPAT मिलान की विपक्ष की मांग खारिज की
VVPAT मिलान की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा- EC


4- राहुल गांधी के खिलाफ FIR की मांग पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में राहुल के खिलाफ चल रहा है मामला
पीएम मोदी पर सैनिकों के खून के पीछे छिपने का लगाया था आरोप

राहुल ने सैनिकों के बलिदान पर दलाली करने का भी आरोप लगाया था

5- लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले पाकिस्तान में बेचैनी
पाक में लोग नहीं चाहते, नरेंद्र मोदी बनें दोबारा प्रधानमंत्री

लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पड़ोसी देश पाकिस्तान भी नजर बनाए हुए है

विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों की राय अलग

6- भारत और चीन के बीच हुए डोकलाम विवाद पर बोले चीन के राजदूत
2 महान पड़ोसी देशों के बीच कुछ गलत होना स्वाभाविक है- लुओ झाओहुई

‘एक ही छत के नीचे रहने वाले परिवार के भाइयों के बीच भी विवाद हो जाता है’

‘हमने उस मामले की अनदेखी नहीं की, हमने एक साथ काम करके समस्या का समाधान किया’

7- बांग्लादेश ने रोक दिया पाकिस्तानियों का वीजा

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी है कूटनीतिक विवाद

एक बांग्लादेशी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी

मुक्ति संग्राम के कई युद्ध अपराधियों को फांसी देने के फैसले से दोनों देशों में तनाव

8- GDP के बराबर हुआ पाकिस्तान का कर्ज

कर्ज और देनदारी बढ़कर 35 ट्रिलियन रुपए हो गई है

ये कर्ज पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के कुल आकार के लगभग बराबर

भारी-भरकम कर्ज के बोझ से पाकिस्तान की सरकार की चिंता और बढ़ी

9- ऐश्वर्या राय पर विवादित मीम का विवेक ने भुगता खामियाजा

चैरिटी इवेंट से बाहर हुए विवेक ओबेरॉय

फाउंडेशन ने एक बयान में विवेक के मीम को बताया वजह

मंगलवार को ट्वीट करके विवेक ने मांगी थी माफी

10- मार्च में EPFO से जुड़े 8 लाख नए लोग

संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली

बीते फरवरी के मुकाबले मार्च में अधिक नौकरियों का सृजन हुआ है
2018-19 में 67.59 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो