scriptED ने चिदंबरम का घर कुर्क किया, 54 करोड़ की संपत्तियां अटैच | ED Attached former FM P Chidambaram bungalow at Delhi Jor Bagh | Patrika News

ED ने चिदंबरम का घर कुर्क किया, 54 करोड़ की संपत्तियां अटैच

locationनई दिल्लीPublished: Aug 22, 2019 09:41:12 am

Former FM P Chidambram की बढ़ी मुश्किल
ED ने कुर्क किया दिल्ली स्थित बंगला
बैंक खातों को भी किया सील

ed-1566317670.jpg
नई दिल्ली। INX मीडिया मामले ( INX Medie Scam) में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ( Former FM P Chidambram ) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय ने चिदंबरम के दिल्ली के जोर बाग स्थित बंगले को कुर्क कर दिया है। यही नहीं इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि INX मीडिया घोटाले में मिले पैसों से पूर्व वित्त मंत्री और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने मिलकर देश-विदेश में संपत्तियां भी खरीदी हैं।
आपको बता दें कि INX मीडिया मामले में चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है।

यही वजह है कि इससे बचने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

हालांकि यहां से भी उन्हें बड़ी राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है।
INX मीडिया केस: सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को राहत नहीं, अग्रिम जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई
https://twitter.com/ANI/status/1164131534552600577?ref_src=twsrc%5Etfw
चिदंबरम की इन संपत्तियों को किया अटैच
प्रवर्तन निदेशालय ने एक समय पर अपने बॉस रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

दरअसल ईडी वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है। जब पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे, तब ये विभाग उन्हीं के अधीन था।
बहरहाल ईडी ने नई दिल्ली के जोर बाग स्थित जिस बंगले को कुर्क कर दिया है।

इस बंगले की कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यही नहीं इसके अलावा विदेशों में भी चिदंबरम की संपत्ति बताई जा रही है।
इसमें स्पेन के बार्सिलोना में स्थित टेनिस क्लब की कीमत 15 करोड़ रुपये है।

जबकि यूके में कॉटेज और भारत में भी कई संपत्तियों को ED ने अटैच किया गया है।

चिदंबरम की कुर्क संपत्ति करीब 54 करोड़ रुपए की बताई जा रही है।
kartichidambaram-1564647130.jpg
उत्तराखंड में हुआ बड़ा हादसा, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

विदेश जाने पर रोक
ईडी ने नोटिस के बाद से ही चिदंबरम लापता हैं। माना जा रहा है कि वे बचने के लिए विदेश भी जा सकते हैं। ऐसे में उनके विदेश जाने पर भी रोक लगा दी है।
बैंक खाते भी किए सील
ED ने अपना शिकंजा कसते हुए चिदंबरम के बेटे कार्ति के खातों पर चाबुक चलाया है।

कार्ति के चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की नुंगाबक्कम शाखा में एक फिक्स डिपॉजिट खाते को सील कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस खाते में 9.23 करोड़ रुपये हैं।

वहीं इसके अलावा DCB बैंक में कार्ति की कंपनी एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के 90 लाख रुपये की एफडी को भी अटैच किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो