scriptमनी लॉन्ड्रिंग केस: ED ने मांगी रॉबर्ट वाड्रा की हिरसात, 5 नवंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई | ED demands custody of Robert Vadra | Patrika News

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED ने मांगी रॉबर्ट वाड्रा की हिरसात, 5 नवंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई

locationनई दिल्लीPublished: Sep 26, 2019 02:15:01 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

वाड्रा के वकील ने ईडी की मांग का किया विरोध
रॉबर्ट वाड्रा कर रहे हैं जांच में सहयोग- वकील
मनी लॉन्ड्रिंग मामले से वाड्रा का है सीधा संबंध

robert vadra
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने दिल्ली हाईकोर्ट से गुरुवार को कहा कि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की आवश्‍यकता है। ऐसा इसलिए कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले से रॉबट्र वार्डा का सीधा संबंध है।
प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने दिल्‍ली हाईकोर्ट के न्‍यायाधीश चंद्रशेखर के सामने कहा कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा अपने खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ईडी की ओर से दलीलें सुनने के बाद दिल्‍ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर अंतिम बहस के लिए 5 नवंबर की तारीख तय की है।
मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप

बता दें कि निचली अदालत ने वाड्रा को अग्रिम जमानत दे दी थी जिसे ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। वाड्रा पर लंदन के 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित 17 करोड़ रुपए की संपत्ति की खरीदारी में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो