शिक्षा मंत्री का बयान, गुरुवार को जारी करेंगे 10 और 12 वीं की परीक्षाओं की डेटशीट
Highlights
- रमेश पोखरियाल निशंक सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेंगे।
- ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन परीक्षाएं कराने पर विचार किया जा रहा है।

नई दिल्ली। सीबीएसई के छात्र लंबे समय से बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) की तारीखें के ऐलान करने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि अब छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने को है। 31 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों (CBSE 10, 12 Board Exams 2021 Datesheet) का ऐलान करेंगे।
Based on suggestions by parents & schools, we will discuss dates related to CBSE exams on 31st Dec & end suspense over Board exams. We'll try to announce dates for future exams. Right now we're not considering the option of online exams: Union Education Minister Ramesh Pokhriyal pic.twitter.com/6PHrRjD7vM
— ANI (@ANI) December 30, 2020
एक साक्षात्कार में उन्होंने जानकारी दी है कि परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं आयोजित होंगी। शिक्षामंत्री का कहना है कि वे कल परीक्षा की पूरी रूपरेखा बताएंगे। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन परीक्षाएं नहीं कराने पर विचार किया जा रहा है। अब सवाल ये उठता है कि ऑफलाइन परीक्षाएं किस तरह से होंगी। परीक्षा की तारीख क्या होगी इसकी घोषणा कल शिक्षामंत्री करने वाले हैं।
कल जारी करेंगे डेट शीट
शिक्षामंत्री के अनुसार सामान्य तौर पर परीक्षाएं कराने का विचार कर रहे हैं। शिक्षामंत्री का इससे पहले बयान था कि सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षाओं की डेट को लेकर छात्रों को चिंतित होने की आश्वयकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई परीक्षाएं शुरू होने से पहले ही डेट शीट को जारी कर दिया जाएगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi