scriptनिर्वाचन आयोग ने की 7 चरणों में लोकसभा चुनाव की घोषणा, 11 अप्रैल से 19 मई तक मतदान और 23 को परिणाम | Election commission 2019 Lok sabha vidhan sabha election announcement | Patrika News

निर्वाचन आयोग ने की 7 चरणों में लोकसभा चुनाव की घोषणा, 11 अप्रैल से 19 मई तक मतदान और 23 को परिणाम

locationनई दिल्लीPublished: Mar 11, 2019 09:53:32 am

Submitted by:

Prashant Jha

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
7 चरणों में होंगे चुनाव
चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी साथ ही होंगे

ELECTION COMMISSION

लोकसभा चुनाव 2019: सियासी दल इन मुद्दों को लेकर जनता से मांगेंगे वोट,

नई दिल्ली: आम चुनाव 2019 की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे। 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। विज्ञान भवन में हुई चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा ने चुनावी तारीखों के बारे में मीडिया को जानकारी दी। साथ में चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। वहीं जम्मू-कश्मीर के विधान चुनाव की तिथि की घोषणा आम चुनाव के साथ नहीं की गई। चुनावा आयोग ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार और गृह मंत्रालय से इस मुद्दे पर चर्चा की गई है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताई ये खास बातें

7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

11 अप्रैल को पहला चुनाव

18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान

23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान
29 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान

6 मई को पांचवें चरण की वोटिंग

12 मई को छठे चरण के लिए डाले जाएंगे वोट

19 मई को सांतवे चरण के लिए होगी वोटिंग
11 अप्रैल से 19 मई तक वोटिंग होगी

23 मई को वोटों की गिनती

आज से आचार संहिता लागू

4 राज्यों के विधानसभा चुनाव भी साथ होंगे

आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्कम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव है।
EVM पर उम्मीदवारों की फोटो होगी

EVM मूवमेंट की GPS ट्रैकिंग होगी

चुनाव देश का महात्योहार है

वोटर जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा

बोर्ड परीक्षा का ध्यान रखा

VVPT मशीन का इस्तेमाल होगा
पिछली बार 9 लाख पोलिंग स्टेशन थे

लोकसभा चुनाव में पहली बार VVPT मशीन का इस्तेमाल

11 विकल्प पहचान पत्र के लिए हैं

1950 से वोटर लिस्ट की जानकारी ले सकते हैं
करीब 90 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे

नौकरीपेश 1.60 करोड़ लोग

रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे

सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइन बनेगी

https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElection2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

आम चुनाव की तारीख चरणसीटेंराज्य
11 अप्रैल 2019पहला91 20
18 अप्रैलदूसरा 9713
23 अप्रैलतीसरा 115

14
29 अप्रैलचौथा 719
6 मईपांचवां517
12 मईछठा 597
19 मईसातवां 598

राज्यों में इस दिन डाले जाएंगे वोट

राज्यतारीखसीटों की संख्या
महाराष्ट्र11,18, 23 और 29 अप्रैल48
पश्चिम बंगाल11,18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 , 19 मई42
उत्तर प्रदेश11,18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 , 19 मई80
बिहार11,18, 23, 29 अप्रैल और 6, 12 , 19 मई40
मध्य प्रदेश29 अप्रैल और 6, 12, 19 मई29
छत्तीसगढ़11, 18 और 23 अप्रैल11
दिल्ली12 मई7
पंजाब19 मई13
हरियाणा12 मई10
गुजरात23 अप्रैल26
ओडिशा11, 18, 23 और 29 अप्रैल21
राजस्थान29 अप्रैल और 6 मई25
https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
22 राज्यों में एक चरण में चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 22 राज्यों में एक चरण में चुनाव होंगे। गोवा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडुु, हरियाणा , केरल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, सिक्किम, उत्तराखंड, अंडमान-निकोबार, दादरा नगर हवेली, दमन एंड दीव, लक्षद्वीप, दिल्ली, पुडुचेरी, चंडीगढ़।
आज से आचार संहिता लागू

चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 1950 पर फोन कर और SMS के जरिए वोटर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर उम्मीदवारों की फोटो भी होगी। कुल 10 लाख बूथों पर वोट डाले जाएंगे। देशभर में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई । लाउड स्पीकर के इस्तेमाल के लिए टाइमटेबल जारी किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइन भी बनाई गई है।
6 जून को खत्म हो रहा है कार्यकाल

बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 6 जून को समाप्त हो रहा है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए 5 मार्च को तारीखों का ऐलान कर दिया गया था। लोकसभा चुनाव नौ चरणों में 7 अप्रैल से 12 मई तक हुआ था और मतगणना 16 मई को हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो