script

PatrikaNews@1PM: ईवीएम और VVPAT पर चुनाव आयोग की बैठक, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2019 12:54:39 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- ईवीएम और VVPAT पर चुनाव आयोग की बैठक
2- राहुल गांधी के खिलाफ FIR की मांग पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
3- लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले पाकिस्तान में बेचैनी
4- कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार के लिए राहत
5- बागपत में खड़े कैंटर से टकराई कार, नोएडा के 4 MBBS स्टूडेंट्स की मौत
6-भारत और चीन के बीच हुए डोकलाम विवाद पर बोले चीन के राजदूत
7- बांग्लादेश ने रोक दिया पाकिस्तानियों का वीजा
8- ऐश्वर्या राय पर विवादित मीम का विवेक ने भुगता खामियाजा
9- मार्च में EPFO से जुड़े 8 लाख नए लोग
10- सुदीरमान में आज भारत बनाम चीन का मुकाबला

news of the Hour

PatrikaNews@1PM: 10- सुदीरमान में आज भारत बनाम चीन का मुकाबला, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- ईवीएम और VVPAT पर चुनाव आयोग की बैठक

VVPAT मिलान को लेकर EC ले सकता है फैसला

दिल्ली में चुनाव आयोग के सामने विरोध प्रदर्शन

दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाया
2- राहुल गांधी के खिलाफ FIR की मांग पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में राहुल के खिलाफ चल रहा है मामला

पीएम मोदी पर सैनिकों के खून के पीछे छिपने का लगाया था आरोप
राहुल ने सैनिकों के बलिदान पर दलाली करने का भी आरोप लगाया था

3- लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले पाकिस्तान में बेचैनी

पाक में लोग नहीं चाहते, नरेंद्र मोदी बनें दोबारा प्रधानमंत्री
लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पड़ोसी देश पाकिस्तान भी नजर बनाए हुए है

विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों की राय अलग

4- कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार के लिए राहत

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने कर्नाटक में कथित ऑपरेशन लोटस रोका
पार्टी आलाकमान ने येदियुरप्पा को ऑपरेशन स्थगित करने के दिए निर्देश

मध्य प्रदेश में अपनी कोशिश का परिणाम आने का इंतजार कर रही बीजेपी

5- बागपत में खड़े कैंटर से टकराई कार, नोएडा के 4 MBBS स्टूडेंट्स की मौत
एक अन्य छात्रा को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया

बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ सड़क हादसा

हादसे के शिकार पांचों मेडिकल थर्ड ईयर के विद्यार्थी थे

6-भारत और चीन के बीच हुए डोकलाम विवाद पर बोले चीन के राजदूत
2 महान पड़ोसी देशों के बीच कुछ गलत होना स्वाभाविक है- लुओ झाओहुई

‘एक ही छत के नीचे रहने वाले परिवार के भाइयों के बीच भी विवाद हो जाता है’

‘हमने उस मामले की अनदेखी नहीं की, हमने एक साथ काम करके समस्या का समाधान किया’
7- बांग्लादेश ने रोक दिया पाकिस्तानियों का वीजा

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी है कूटनीतिक विवाद

एक बांग्लादेशी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी

मुक्ति संग्राम के कई युद्ध अपराधियों को फांसी देने के फैसले से दोनों देशों में तनाव
8- ऐश्वर्या राय पर विवादित मीम का विवेक ने भुगता खामियाजा

चैरिटी इवेंट से बाहर हुए विवेक ओबेरॉय

फाउंडेशन ने एक बयान में विवेक के मीम को बताया वजह

मंगलवार को ट्वीट करके विवेक ने मांगी थी माफी
9- मार्च में EPFO से जुड़े 8 लाख नए लोग

संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली

बीते फरवरी के मुकाबले मार्च में अधिक नौकरियों का सृजन हुआ है
2018-19 में 67.59 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ

10- सुदीरमान में आज भारत बनाम चीन का मुकाबला

पहले मुकाबले में मलयेशिया के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा
इसी कड़ी में आज भारत का मुकाबला चीन से होगा

पीवी सिंधु ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को दोबारा बढ़त दिलाई थी

ट्रेंडिंग वीडियो