scriptNEWS OF THE HOUR: सोशल मीडिया पर लगाम से लेकर अजीत डोभाल की चेतावनी तक 5 बड़ी खबरें | election commission social media NSA Ajit doval china terrorism president kovind, | Patrika News

NEWS OF THE HOUR: सोशल मीडिया पर लगाम से लेकर अजीत डोभाल की चेतावनी तक 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Mar 19, 2019 12:01:00 pm

Submitted by:

Shweta Singh

1. चुनाव आयोग की सोशल मीडिया कंपनियों के साथ बैठक
2. आतंकियों के मददगारों को एनएसए अजीत डोभाल की चेतावनी
3. यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल को दो साल पूरे

news of the hour
1. चुनाव आयोग की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ बैठक
लोकसभा चुनाव से पहले बड़े प्लेटफॉर्म के साथ आयोग की बातचीत

चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं अफवाहें
फेक न्यूज पर लगाम लगाना है चुनाव आयोग की बैठक का मुख्य उद्देश्य
कई सत्रों में होगी बैठक और शाम 5 बजे तक चलेगी बैठक
इस दौरान राजनीतिक दलों के सोशल कैंपेन पर की जाएगी चर्चा

चुनाव आयोग जारी करेगा सोशल मीडिया के लिए नियम-कायदे
मकसद यह कि आदर्श चुनाव संहिता के तहत चुनाव हो सकें संपन्न
2. एनएसए अजीत डोभाल बोले, आतंकियों के मददगारों को बख्शा नहीं जाएगा
अजीत डोभाल गुरुग्राम में सीआरपीएफ की 80वीं वार्षिक परेड कार्यक्रम में पहुंचे

एनएसए ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को किया सलाम
उन्होंने कहा कि उन्हें और देश को सीआरपीएफ पर गर्व है
डोभाल ने कहा, हम आतंकवाद का मुकाबला करेंगे
ऐसे में हमे पता है कि क्या करना और कब करना है

पुलवामा हमले और जवानों के बलिदान को देश न भूला है और न कभी भूलेगाः डोभाल
सीआरपीएफ कार्यक्रम में एनएसए ने पाकिस्तान को दिया सख्त संदेश
3. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान
दंगामुक्त बताया अपना अबतक का कार्यकाल

पुलिस ने मार गिराए 73 अपराधी: सीएम योगी
राज्य में दो साल पूरे होने पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

योगी ने कहा-हमने बदली राज्य की तस्वीर
पहले यूपी को कहा जाता था बीमारू राज्य
हमने किसानों का कर्ज माफ किया: सीएम योगी
सपा-बसपा शासनकाल पर भी योगी ने साधा निशाना

4. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया जवानों को सम्मानित
राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में अवॉर्ड सौंपे

सेना के जवान विजय कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र
विजय, जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी मुठभेड़ में रहे थे शामिल
सीआरपीएफ कॉन्सटेबल प्रदीप कुमार पांडा को मरणोपरांत कीर्ति चक्र
प्रदीप को जम्मू एवं कश्मीर में आतंक विरोधी कार्रवाई के लिए मिला सम्मान

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट को उत्तम युद्ध सेवा मेडल
भट्ट ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को सफलतापूर्वक पूरा किया
5. चीन ने आतंकवाद पर जारी किया श्वेत पत्र
26/11 मुंबई हमलों को बताया खतरनाक

पाकिस्तान को ड्रैगन ने दिया झटका
इस वक्त बीजिंग यात्रा पर हैं पाक विदेश मंत्री कुरेशी

पाक के आतंकी संगठन ने कराया था हमला
लश्कर-ए-तैयबा ने दिया था हमले को अंजाम
चीन ने अचानक ही बदला है रूख
इससे पहले जैश के सरगना के लिए UNSC में इस्तेमाल किया था वीटो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो