scriptSPECIAL REPORT : भविष्य में बेहद सस्ती होंगी इलेक्टिक कारें, स्पीड फेरारी जैसी होगी | Electric cars will be very cheap in future, speed will be like Ferrari | Patrika News
विविध भारत

SPECIAL REPORT : भविष्य में बेहद सस्ती होंगी इलेक्टिक कारें, स्पीड फेरारी जैसी होगी

इलेक्ट्रिक कारों (ELECTRIC CAR) में सबसे ज्यादा कीमत उसकी ब बैट्री की होती है। यदि सबकुछ अच्छा रहा तो इसकी कीमत काफी कम हो सकती है। बैट्री को और बेहतर किया जा रहा है, इससे इसकी स्पीड फेरारी (SPEED LIKE FERARI) के जैसी होगी।

Jan 03, 2021 / 08:25 pm

Ramesh Singh

SPECIAL REPORT

नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक कारों (ELECTRIC CAR) में सबसे ज्यादा कीमत उसकी ब बैट्री की होती है। यदि सबकुछ अच्छा रहा तो इसकी कीमत काफी कम हो सकती है। इसमें प्रयोग होने वाली बैट्री लिथियम आयन कहलाती है। इसमें लिथियम, कोबाल्ट, मैगनीज व निकिल धातु होती है। बैट्री को और बेहतर किया जा रहा है, इससे इसकी स्पीड फेरारी के जैसी होगी। इसको बोलिविया, चिली व कांगो से आयात करना होगा। विश्व का 60 फीसदी लिथियम बोलिविया व चिली में, 60 फीसदी कोबाल्ट कांगो में है। इनकी कम उपलब्धता से बैट्री की कीमतें बढ़ती हैं। हालांकि चीन ने भविष्य को देखते हुए इन देशों में धातुओं की खदानों को खरीद लिया है।

5 चुनौतियों पर काम हो रहा

1- इलेक्ट्रिक कार में बैटरियों की सबसे अधिक खर्च
2- एक निश्चित समय पर बैटरी को बदलना आवश्यक
3- एक बार चार्जिंग से सीमित दूरी ही तय कर पाना
4- लंबी दूरी के लिए अभी देश में चार्जिंग स्टेशन नहीं
5- चार्जिंग के लिए 5-8 घंटे व फास्ट चार्जर से 2 घंटे
इसलिए तेजी से बढ़ेगी मांग
1- 37 फीसदी कार्बन का उत्सर्जन कम होगा इलेक्ट्रिक कारों से
2- 100 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार 2030 तक होने की घोषणा
3- 40 फीसदी कुल वाहन बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों का, 2047 तक 100 फीसदी
4- 2025 तक भारत, जापान को पीछे छोड़ दुनिया का तीसरा बड़ा बाजार होगा
(सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर के अनुसार)
5- 4 पहिया गाड़ी खरीदने पर 1.5 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी
6- इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर रोड टैक्स में भी छूट दे रही सरकार

Home / Miscellenous India / SPECIAL REPORT : भविष्य में बेहद सस्ती होंगी इलेक्टिक कारें, स्पीड फेरारी जैसी होगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो