scriptPatrikaNews@2PM: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही लड्डू का ऑर्डर, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें | Elle Fanning faints at Cannes dinner party,BJP leader Gopal Shetty ord | Patrika News

PatrikaNews@2PM: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही लड्डू का ऑर्डर, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2019 01:52:38 pm

Submitted by:

mangal yadav

1- लोकसभा नतीजों से पहले ही लड्डू का ऑर्डर
2- दिल्ली में चुनाव आयोग की बड़ी बैठक जारी
3- तार टूटने से यलो लाइन बाधित, ट्रैक पर यात्री
4- ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे पर राजीव शुक्ला का बयान
5- वीवीपैट मिलान की याचिका पर विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट से झटका
6- ईवीएम को लेकर पूर्वी यूपी में रातभर बवाल
7- एग्जिट पोल के बाद रिकार्ड स्तर पर शेयर बाजार
8- कारों-टू व्हीलर का थर्ड पार्टी बीमा होगा महंगा
9- सुषमा स्वराज बिश्केक में एससीओ बैठक में लेंगी हिस्सा
10- कान्स की डिनर पार्टी में एलेन फैनिंग की तबीयत बिगड़ी

news of the Hour

PatrikaNews@2PM: मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बड़ा बयान, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- एग्जिट पोल में बहुमत आने के बाद बीजेपी में उत्साह

लोकसभा नतीजों से पहले ही लड्डू का ऑर्डर

महाराष्ट्र में बीजेपी के नेता गोपाल शेट्टी ने दिया आर्डर

नतीजों से पहले करीब 2000 किलो. लड्डू का ऑर्डर दिया
2- दिल्ली में चुनाव आयोग की बड़ी बैठक जारी

विपक्ष के द्वारा लगातार ईवीएम को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं

मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक जारी

बैठक में आयुक्त सुशील चंद्रा और अशोक लवासा भी शामिल
3- तार टूटने से यलो लाइन बाधित, ट्रैक पर यात्री

छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर ओएचई में आया फॉल्ट

दो शॉर्ट लूप बनाकर मेट्रो सर्विस को जारी रखा गया

छतरपुर पर फंसे यात्रियों को निकालने के लिए फीडर बसें भी चलाईं
4- ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे पर राजीव शुक्ला का बयान

ईवीएम पर चुनाव आयोग जल्द शक दूर करे- राजीव

‘ईवीएम को लेकर जगह-जगह से शिकायतें आ रही हैं’

‘ईवीएम मशीन की पुख्ता सुरक्षा की जरुरत- राजीव’
5- वीवीपैट मिलान की याचिका पर विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट से झटका

100 फीसदी वीवीपैट मिलान की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

याचिकार्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि बार-बार इस तरह की दलील को हम नहीं सुनेंगे
हम उन लोगों के रास्ते में नहीं आ सकते हैं जो अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे हैं

6- ईवीएम को लेकर पूर्वी यूपी में रातभर बवाल

अफजाल अंसारी ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर दिया धरना
चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज

अफजाल अंसारी की एसडीएम से तीखी नोंकझोक

7- एग्जिट पोल के बाद रिकार्ड स्तर पर शेयर बाजार

सेंसेक्‍स 200 अंक की तेजी के साथ 39,550 के स्‍तर पर पहुंचा
शेयर बाजार के इतिहास में पहली बारसेंसेक्‍स ने इतनी बड़ी बढ़त दर्ज की

निफ्टी 52 अंक बढ़कर 11,880 के स्‍तर पर आ गया, निफ्टी भी अब तक के उच्‍चतम स्‍तर पर

8- कारों-टू व्हीलर का थर्ड पार्टी बीमा होगा महंगा
इरडा ने चालू वित्त वर्ष के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम में बढ़ोतरी किये जाने का प्रस्ताव दिया

प्रस्‍ताव के मुताबिक 1,000 सीसी से कम क्षमता वाली कारों का प्रीमियम बढ़ाया जाएगा

थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम मौजूदा 1,850 रुपये से बढ़ाकर 2,120 रुपये कर दिया जाना चाहिये- इरडा
9- सुषमा स्वराज बिश्केक में एससीओ बैठक में लेंगी हिस्सा

किर्गिज गणराज्य में इस बैठक में आतंकवाद सहित विभिन्न सामयिक मुद्दों पर चर्चा की संभावना

दूसरा मौका है जब भारत सीएफएम बैठक में एससीओ के पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल हो रहा है
साल 2017 में भारत के साथ साथ पाकिस्तान को भी एससीओ की सदस्यता प्रदान की गई थी

10- कान्स की डिनर पार्टी में एलेन फैनिंग की तबीयत बिगड़ी

कान्स की डिनर पार्टी में एलेन फैनिंग बेहोश हुईं
बेहोश के तुरंत बाद नॉर्मल हुईं अमेरिकन एक्ट्रेस फैनिंग

इस कान्स की ज्यूरी की मेंबर्स में शामिल हैं एलेन फैनिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो