विविध भारत

जम्मू-कश्मीर: त्राल में चल रहे एनकाउंटर में जैश का एक आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलवामा के त्राल में सेना ने जैश-ए-मोहम्म के आतंकियों को घेर लिया है।

Nov 09, 2018 / 06:45 pm

Kapil Tiwari

त्राल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में चल रहे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में एक आतंकी के मारे जाने की खबर आई है। मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का था। सुरक्षाबलों ने उस आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और कई हथियार बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर अभी भी चल रहा है। आतंकियों की संख्या 2 से 3 बताई जा रही है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्राल इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। वहीं दूसरी तरफ तंगधार सेक्टर में भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है।

इंटरनेट सेवा को किया गया बंद

इस एनकाउंटर के दौरान स्थानीय लोगों की तरफ से किसी भी तरह की हिंसक घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। त्राल के अलावा पंपोर और अवंतिपोरा में इंटरनेट सेवा को भी ठप कर दिया गया है। इसके अलावा एनकाउंटर की तरफ आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।

मकान में छिपे आतंकियों ने किया जवानों पर फायर

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह सेना की 42 आरआर, सीआरपीएफ की 180वीं वाहिनी और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल के जवानों के संयुक्त कार्यदल ने त्राल के डार गनईगुंड इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। जवानों ने जैसे ही तलाशी लेते हुए गांव के भीतरी हिस्से में प्रवेश किया, एक मकान में छिपे आतंकियों ने फायर कर दिया।

जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। इसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि यह आतंकी ठिकाना जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों का था। यहां पर ज्यादातर आईईडी बनाया जाता था। जिले के रामनगरी गांव में गुरुवार को सेना की 23 पैरा और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एक सूचना के आधार पर साझा ऑपरेशन चलाया।

Home / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर: त्राल में चल रहे एनकाउंटर में जैश का एक आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.