विविध भारत

अब ईपीएफओ के आधार डाटा में सेंध

-ईपीएफओ ने सरकार से की आधार डाटा चोरी की शिकायत
-बाद में ईपीएफओ की सफाई, ऐसी चेतावनी एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया
 
 

May 02, 2018 / 03:44 pm

Kumar

धीरज कुमार

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने इलेक्ट्रोनिक एवं सूचना तकनीक मंत्रालय को डाटा चोरी की शिकायत की है। ईपीएफओ ने कर्मचारियों की आधार से संबंधित जानकारियों की लीक होने की बात कही है। ईपीएफओ की ओर से 23 मार्च को लिखे पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने सूचित किया है कि हैकर्स ने ईपीएफओ की वेबसाइट (आधार डॉट ईपीएफओ सर्विसेज डॉट कॉम) की खामियों का पता लगाकर डाटा चोरी कर लिया है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह मामला सामने आया है और आधार कार्ड अथॉरिटी इस मामले को देख रही है।

केंद्रीय प्रोविडेंट फंड आयुक्त डॉ वी पी जॉय की चिठ्ठी में लिखा गया है कि आईबी ने इस संबंध में पहले ही आदेश दे दिए थे कि डाटा की सुरक्षा के लिए नियमित ऑडिट और समय-समय पर टेस्टिंग करवाई जानी चाहिए। आयुक्त ने मंत्रालय को इस समस्या को दूर करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम तैनात करने के लिए कहा है। पत्र में ‘सीक्रेट’ यानी गोपनीय शीर्षक लगा हुआ है। दिल्ली की कॉमन सर्विस टीम को भी पत्र दिया गया है। आयुक्त ने चिठ्ठी में कहा है कि अभी वेबसाइट का सर्वर और इससे जुड़ी दूसरी सेवाओं को रोक दिया गया है।

ईपीएफओ की सफाई

हालांकि मामला गर्माने के बाद ईपीएफओ ने सफाई दी है कि डाटा और सॉफ्टवेयर की आशंकाओं को लेकर ऐसी चेतावनी एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है। इसके आधार पर कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए दी जाने वाली सेवाएं 22 मार्च से स्थगित कर दी गई है। ईपीएफओ ने कहा, यह कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए हुआ है। ईपीएफओ के सॉफ्टवेयर या डाटा सेंटर से नहीं हुआ है। अभी तक किसी तरह के डाटा चोरी की पुष्टि नहीं हुई है। वही यूआईडीएआई ने कहा है कि यह वेबसाइट प्राधिकरण की नहीं है। आधार के सर्वर से किसी डाटा की चोरी नहीं हुई है।

Home / Miscellenous India / अब ईपीएफओ के आधार डाटा में सेंध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.