scriptकिसान आंदोलन: सचिन तेंदुलकर पर CM बघेल ने निशाना साधा, कहा- इन सब मामलों से उन्हें बचना चाहिए | Farmer movement: CM Baghel targeted Sachin Tendulkar | Patrika News

किसान आंदोलन: सचिन तेंदुलकर पर CM बघेल ने निशाना साधा, कहा- इन सब मामलों से उन्हें बचना चाहिए

locationनई दिल्लीPublished: Feb 09, 2021 12:19:25 am

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

तेंदुलकर पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका खेती से क्या लेना-देना है।
कहा, पहले अगर कभी उन्होंने बयान दिया हो तो समझ में आता भी।

Bhupesh Baghel

सीएम भूपेश बघेल

नई दिल्ली। विदेशी शख्सियतों द्वारा किसान आंदोलन के मामले पर भारत की आलोचना पर ट्वीट कर जवाब देने वाले भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पर चौतरफा वार हो रहा है।

किसानों को लेकर सचिन जैसे कई सेलिब्रिटीज के ट्वीट्स की होगी जांच, भाजपा ने उठाए सवाल
इस कड़ी में अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का नाम जुड़ गया है। उन्होंने तेंदुलकर पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका खेती से क्या लेना-देना है। उन्हें खेल के लिए भारत रत्न (Bharat Ratna) दिया गया है। पहले अगर कभी उन्होंने बयान दिया हो तो समझ में आता भी है, लेकिन अचानक ऐसे क्यों उन्होंने यह बयान दिया है।
सीएम बघेल ने सचिन तेंदुलकर को नसीहत दे डाली कि उन्हें इन सब मामलों से बचना चाहिए। एक दिन पहले,पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने भी सचिन तेंदुलकर पर हमला बोला। उनसे खेल के अलावा अन्य किसी भी मुद्दे पर सोच-समझकर बोलने की नसीहत दी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो