scriptfarmers protest in Delhi for better prices of crops and debt waiver | दिल्ली में आज किसानों का प्रदर्शन, फसलों की बेहतर कीमत और कर्ज माफी की उठेगी मांग | Patrika News

दिल्ली में आज किसानों का प्रदर्शन, फसलों की बेहतर कीमत और कर्ज माफी की उठेगी मांग

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2017 10:48:24 am

Submitted by:

Mohit sharma

चुनाव के दौरान पीएम मोदी यह वादा किया था कि किसानों को फसलों की अच्छी कीमत के साथ स्वामाीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाएगा।

farmers protest in Delhi

नई दिल्ली। फसलों के उचित दाम व कर्ज माफी को लेकर देश भर के किसान आज दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेंगे। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेएससीसी) के बैनर तले एकजुट होकर किसान सरकार के खिलाफ मार्च भी निकालेंगे। समिति पदाधिकारियों की मानें तो इस प्रदर्शन में लगभग 180 से अधिक किसान संगठन भाग लेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.