दो महीने बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे जरूरी वाहनों के लिए खुला, पेट्रोलियम उत्पाद से भरे 1000 टैंकर पहुंचे कश्मीर घाटी
- रविवार को राजमार्ग पर आंशिक आवाजाही खुली
- आवश्यक सामग्री ले जा रहे वाहनों को जाने की अनुमति
- पेट्रोलियम उत्पादों से भरे 1,000 से अधिक टैंकर कश्मीर घाटी पहुंचे

श्रीनगर। जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने के कारण घाटी में प्रभावित हुई जिंदगी को अब राहत मिलने वाली है। आखिरकार रविवार को राजमार्ग पर आवश्यक सामग्री ले जा रहे वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी गई है।
1,000 से अधिक टैंकर कश्मीर घाटी पहुंचे
जानकारी मिल रही है कि मार्ग के खोले जाने के बाद पेट्रोलियम उत्पादों से भरे 1,000 से अधिक टैंकर कश्मीर घाटी पहुंच गए हैं। इस बारे में यातायात विभाग के एक अधिकारी की ओर से जानकारी मिली है। अधिकारी ने कहा कि रविवार को वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी।
दो महीने बंद रहा था राजमार्ग
अधिकारी ने मीडिया को बताया, 'पेट्रोलियम उत्पादों के साथ 1,000 से अधिक टैंकर शनिवार को घाटी में पहुंच गए। इसके साथ ही लगभग चार हजार ट्रकों के आज पहुंचने की उम्मीद है जिसमें से 500 ट्रक ताजा सब्जियों, मटन, पोल्ट्री उत्पादों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेंगे।' आपको बता दें कि इस राजमार्ग के दो महीने से बंद होने के कारण घाटी की जिंदगी पटरी से उतर चुकी है। लोगों के पास जरूरी सामान का स्टॉक लगभग खत्म हो चुका था। मौसम के बेहद खराब होने के कारण जनवरी और फरवरी में राजमार्ग को बंद करने किया गया था। दरअसल घाटी में जगह-जगह भूस्खलन और पहाड़ों से पत्थर के टूट के गिरने की घटनाओं के मद्देनजर यह फैसला किया गया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi