विविध भारत

पुणेः सीरम इंस्टीट्यूट की निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, कोरोना वैक्सीन सुरक्षित

Highlights

आग से होने वाले नुकसान के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है।
दमकल की गाड़ियां यहां पर आग बुझाने का काम कर रही हैं।

नई दिल्लीJan 21, 2021 / 03:38 pm

Mohit Saxena

पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

नई दिल्ली। महाराष्ट्र पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल एक गेट पर आग लग गई है। यह वहीं सीरम का कार्यालय है जहां से कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि आग से होने वाले नुकसान के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है। दमकल की गाड़ियां यहां पर आग बुझाने का काम कर रही हैं।
इमारत के जिस हिस्से में आग लगी है वह निर्माणाधीन इमारत है। वैक्सीन और वैक्सीन उत्पादन दोनों ही पूरी तरह सुरक्षित है। इंस्टीट्यूट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ सुरेश जाधव के अनुसार जहां आग लगी है वहां वैक्सीन से जुड़ा काम चल रहा था। यह हिस्सा वहां से काफी दूर है जहां कोविड-19 का टीका कोविशील्ड बनाया जा रहा है और स्टोर किया जा रहा है।
मेयर मुरलीधर महोल के अनुसार आग सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मंजरी प्लांट में लगी है। दमकल विभाग ने बताया कि आग हाल ही में बनी इमारत की पांचवी मंजिल पर लगी है। फिलहाल यहां पर दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1352187440782483457?ref_src=twsrc%5Etfw
महामारी कोरोना वायरस पर जीत हासिल करने के लिए 16 जनवरी से हो रहे वैक्सीनेशन के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से रवाना हुई थी। इस तरह महामारी के खिलाफ चला आ रहा लंबा युद्ध निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है।
पुणे स्थित सीरम का यह संस्थान कोविशील्ड का प्रमुख केंद्र है। यहां से देश कई हिस्सों में दवा पहुंचाने का काम हो रहा है। रोजना यहां से कोविशील्ड वैक्सीन की खेप रवाना हो रही है। देश भर में 16 जनवारी से वैैक्सिनेशन का काम जारी है। सरकार ने ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके कोविशील्ड की 1.1 करोड़ खुराक खरीदने को ऑर्डर दिया है।

Home / Miscellenous India / पुणेः सीरम इंस्टीट्यूट की निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, कोरोना वैक्सीन सुरक्षित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.