विविध भारत

पंजाब के संगरूर में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है।

नई दिल्लीSep 19, 2017 / 11:54 pm

Prashant Jha

पंजाब: बड़ी खबर पंजाब के संगरूर से है। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं कई लोगों के झुलसने की आशंका है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। #FLASH: Fire breaks out at a firecracker godown in Sangrur’s Sular Gharat. Fire brigade at the spot. #Punjab— ANI (@ANI) 19 September 2017 फैक्ट्री में 20 लोग थे कार्यरतसूत्रों के मुताबिक आग लगने के दौरान 20 लोग पटाखा फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे। अचानक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया जिसके बाद पूरी फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि थोड़ी देर में पूरी फैक्ट्री चपेट में आग गई। बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में आर्थिक नुकसान हुआ है। #FLASH: Fire breaks out at a firecracker godown in Sangrur’s Sular Gharat. Fire brigade at the spot. #Punjab— ANI (@ANI) 19 September 2017
ज्यादा नुकसान की आशंका

मामला संगरूर जिले के सुलर घराट गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री का है. जहां पटाखा फैक्ट्री के गोदाम में विस्फोट होने के बाद आग लग गई और देखते ही देखते इस आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। पटाखा फैक्ट्री के रिहायशी इलाके में होने के कारण ज्यादा नुकसान की आशंका जताई जा रही है।दहशत का माहौलहालांकि आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है।
प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने घरों के सामान को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं। हालांकि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जल्द ही आग पर काबू पाने की बात कह रहे हैं। #FLASH: Fire breaks out at a firecracker godown in Sangrur’s Sular Gharat. Fire brigade at the spot. #Punjab— ANI (@ANI) 19 September 2017

Home / Miscellenous India / पंजाब के संगरूर में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.