विविध भारत

दिल्ली के रोहिणी इलाके में भीषण आग, लगभग 150 झुग्गियां खाक

सूचना मिलने पर मौके पर दमकलकर्मी पहुंच गए और आग पर काबू पाया जा सका

Nov 10, 2018 / 09:04 am

Siddharth Priyadarshi

दिल्ली के रोहिणी इलाके में भीषण आग, लगभग 150 झुग्गियां खाक

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में भीषण आग लगने से सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। रोहिणी सेक्टर 26 के दौलतपुर गांव में लगी इस आग से करीब 150 झुग्गियां जल गईं। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने के समाचार नहीं हैं लेकिन झुग्गी बस्ती में आग लगने से करीब 500 लोग बेघर हो गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर दमकलकर्मी पहुंच गए और आग पर काबू पाया जा सका।

रोहिणी में भीषण आग

दिल्ली के मोती नगर फायर स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात रोहिणी सेक्टर 26 में एक झुग्गी बस्ती में आग लगने की खबर मिली । सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि जब तक जब तक आग पर काबू पाया जा सका, तब तक लगभग 150 घर जल गए। आग से किसी के घायल होने या किसी के मरने के समाचार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि पूरी आगजनी की घटना के पीछे आपसी विवाद का मामला सामने आया है। पिछले 3 दिन से सेक्टर 26 के निवासियों और इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। पीड़ितों का कहना है कि तीन दिन पहले भी यहां छुटपुट आगजनी हुई थी। झुग्गी बस्ती के लोगों का आरोप है कि सेक्टर 26 के लोगों ने ही उनकी झुग्गियों में आग लगाई है।

पहले भी मिली थी शिकायत

फायर स्टेशन के अधिकारियों का कहना है कि उन्हेंयहां पिछले तीन दिन से आग लगने की सूचना मिल रही थी। बता दें कि रोहिणी सेक्टर 26 के निवासियों का दावा है कि झुग्गी बस्ती की जमीन उनकी है। जबकि वर्षों से झुग्गी में रहने वाले लोगों का ये भी आरोप है कि उन्हें जान बूझकर बेघर करने की साजिश बरसों से चल रही थी। इस बाबत उन्होंने पुलिस को शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया। इस बारे में पुलिस का कहना है कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश हो रही है।

Home / Miscellenous India / दिल्ली के रोहिणी इलाके में भीषण आग, लगभग 150 झुग्गियां खाक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.