विविध भारत

हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में धूं-धूं कर जली फैक्ट्री, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

आग हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में लगी है।

May 21, 2018 / 09:17 am

Kiran Rautela

fire broke out in a factory

नई दिल्ली। उत्तराखंड के हरिद्वार में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इस कदर अपने भयानक रूप में है कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।
हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग

बताया जा रहा है कि आग हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में लगी है। ये क्षेत्र पूरी तरह औद्योगिक क्षेत्र है जहां पर कई फैक्ट्रियां लगी हुई हैं। आग से करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की खबर मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
आग के कारणों का अभी पता नहीं

आग कैसे लगी इस बात का पता अभी नहीं लग पाया है। आग काफी भयानक बताई जा रही है। दमकल के गाड़ियां आग की लपटों पर काबू पाने में लगी हुई हैं।
https://twitter.com/hashtag/Uttarakhand?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
किसी के हताहत होने खबर नहीं

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग का पता लगते ही घटनास्थल पर कई लोगों का जमावड़ा लग गया है।
इससे पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि हरिद्वार सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की खबरें आती रहती हैं। एक साल पहले भी सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में एक गत्ता फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई थी। जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ था। वहीं लगभग एक महीने पहले भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। जब फैक्ट्री में भयानक आग लग गई थी।

Home / Miscellenous India / हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में धूं-धूं कर जली फैक्ट्री, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.