scriptकोच्चि के प्लांट में भड़की आग पर अभी तक नहीं काबू , शहर बना धुएं का गुबार | Fire in Kochi solid waste treatment plant is not under control | Patrika News
विविध भारत

कोच्चि के प्लांट में भड़की आग पर अभी तक नहीं काबू , शहर बना धुएं का गुबार

कोच्चि के ब्रह्मापुरम वेस्ट प्लांट में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है।
आलम यह है कि घटना के बाद पूरा शहर में धुएं का गुबार बन गया।
वहीं, शहर की महापौर सौमिनी जैन ने इस मामले की जांच की मांग की।
आपको बता दें कि शुक्रवार को लगी इस भीषण आग का कारण अभी तक

Feb 23, 2019 / 02:29 pm

Mohit sharma

news

कोच्चि के प्लांट भड़की आग पर अभी तक काबू नहीं, शहर बना धुएं का गुबार

नई दिल्ली। कोच्चि के ब्रह्मापुरम वेस्ट प्लांट में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि घटना के बाद पूरा शहर में धुएं का गुबार बन गया। वहीं, शहर की महापौर सौमिनी जैन और कांग्रेस विधायक पीटी थॉमस ने शनिवार को इस मामले की जांच की मांग की। आपको बता दें कि शुक्रवार को लगी इस भीषण आग का कारण अभी तक नहीं पता लगाया जा सका है। जैन ने शनिवार को मीडिया को बताया कि आग की लपटें अभी भी भड़क रही हैं।

पुलवामा पर बोले राहुल, कांग्रेस की सरकार बनी तो अर्धसैनिक बलों भी शहीद का दर्जा

व्यत्तिला के एक दुकानदार ने कहा कि जब मैं सुबह नौ बजे के आसपास अपनी दुकान खोलने आया, तो चारों तरफ धुंआ था। सांस लेना मुश्किल था। आप धुंए को सूंघ सकते हैं। हमें बताया गया कि वेस्ट प्लांट (अपशिष्ट संयंत्र) में आग लगने के कारण ऐसा हुआ। सबसे बुरी तरह प्रभावित जगहों में पानमपल्ली नगर, मारडू और व्यत्तिला शामिल हैं, जहां निवासियों को आग लगने के बाद से सांस लेने में तकलीफ हो रही है। जैन ने कहा कि अपशिष्ट प्लास्टिक की चीजों में आग लग गई और इसे नियंत्रित करने में समय लग रहा है। जमा कचरे के चारों तरफ से आग लगने के कारण हमें परेशानी हुई।

कश्मीर: यासीन मलिक की गिरफ्तारी पर भड़कीं महबूबा, केंद्र पर लगाया मनमर्जी चलाने का आरोप

सौमिनी जैन के अनुसार इस हादसे में साजिश की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। केवल जांच के बाद ही आग लगने के असली कारण का पता लगाया जा सकता है। इसके साथ ही थॉमस ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को एक फुटवेयर गोदाम में आग लग गई थी और अब यह घटना हुई। किस की साजिश है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू करनी चाहिए। राज्य के राजस्व मंत्री ई. चंद्रशेखरन ने एर्नाकुलम के जिला कलेक्टर के. मोहम्मद वाई. सफीरुल्ला से रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।

 

Home / Miscellenous India / कोच्चि के प्लांट में भड़की आग पर अभी तक नहीं काबू , शहर बना धुएं का गुबार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो