7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस: हरियाणा में प्रदेश का पहला मामला आया सामने, गुरुग्राम की महिला में कोरोना पॉजिटिव

महिला गुरुग्राम स्थित एक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी में काम करती है। राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक सूरजभान कंबोज ने मीडिया को बताया, "यह हरियाणा में कोरोनावायरस का पहला पॉजिटिव मामला है।

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना वायरस: हरियाणा में प्रदेश का पहला मामला आया सामने, गुरुग्राम की महिला में कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस: हरियाणा में प्रदेश का पहला मामला आया सामने, गुरुग्राम की महिला में कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम में एक 29 वर्षीय महिला कोरोनोवायरस पॉजिटिव ( Haryana Gurgaon woman tested positive for coronavirus) पाई गई है। राज्य में यह पहला मामला है। एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महिला ने मलेशिया और इंडोनेशिया की यात्रा की थी और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। महिला गुरुग्राम स्थित एक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी में काम करती है। राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक सूरजभान कंबोज ने मीडिया को बताया, "यह हरियाणा में कोरोनावायरस का पहला पॉजिटिव मामला है।"

महिला को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया

अधिकारी ने कहा कि महिला को गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में महिला के नमूने भेजे गए थे, जहां से महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले महिला घर में ही एकांतवास में थी और उसमें संक्रमण से जुड़े लक्षण 12 मार्च को देखे गए थे।

ये भी पढ़ें:Coronavirus: व्यापार पर पड़ा बुरा असर, सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर GST में मांगी गई छूट

3,120 लोगों को निगरानी में रखा गया

इससे पहले उसे सिविल अस्पताल में आइसोलेशन (एकांतवास) वार्ड में रखा गया था, जहां से उसे फोर्टिस हेल्थ केयर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सरकार ने कहा कि महिला के कार्यालय को कीटाणुरहित कर दिया गया है और अन्य संपर्कों को प्रोटोकॉल के अनुसार निगरानी में रखा गया है। हरियाणा में एहतियात के तौर पर कुल 3,120 लोगों को निगरानी में रखा गया है। सरकार ने कहा कि 38 लोगों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से 31 को छुट्टी दे दी गई, लेकिन वे अभी भी घर में निगरानी में हैं। अभी तक प्रदेश से कुल 70 नमूने भेजे गए हैं, जिनमें से 61 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग