कर्नाटक: सभापति की कुर्सी पर बैठे डिप्टी चेयरमैन को जबरदस्ती उठाया
Highlights
- सत्तापक्ष व विपक्ष खासकर कांग्रेस के एमएलसी के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।

नई दिल्ली। कर्नाटक विधान परिषद के विशेष सत्र में मंगलवार को भारी हंगामा देखने को मिला। सत्तापक्ष व विपक्ष खासकर कांग्रेस के एमएलसी के बीच जमकर रस्साकसी हुई और नौबत हाथापाई की आ गई। इसी दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने डिप्टी चेयरमैन को जबरदस्ती कुर्सी से उठा दिया।
बिहार: कैबिनेट ने लिया फैसला, मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका
#WATCH Karnataka: Congress MLCs in Karnataka Assembly forcefully remove the chairman of the legislative council pic.twitter.com/XiefiNOgmq
— ANI (@ANI) December 15, 2020
अवैध तरीके से बैठे थे इसलिए उठाया
इस पर कांग्रेस का कहना है कि डिप्टी चेयरमैन अवैध तरीके से चेयरमैन की कुर्सी पर बैठे थे। ऐसे में हमने उन्हें उठा दिया। कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने कहा कि ‘भाजपा और जेडीएस ने डिप्टी चेयरमैन को गैरकानूनी तरीके से उस वक्त चेयरमैन बना दिया, जब सदन में कामकाज नहीं चल रहा था। उनका है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस तरह की असंवैधानिक चीजें कर रही है। कांग्रेस ने उन्हें चेयर से नीचे उतरने को कहा, हमें उन्हें बेदखल करना पड़ा क्योंकि वह अवैध तरीके से इस पर बैठे थे।'
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi