वडोदरा. शहर के सयाजी अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में राजस्थान के एक पशुपालक को ऊंट के काटने से जख्मी होने के बाद 300 टांके लगाकर बचाया गया है।सयाजी अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष व सह आचार्य (एसोसिएट प्रोफेसर) डॉ. शैलेशकुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान में ऊंट के काटने के कारण पशुपालक का चेहरा बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था। उसे प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत के चलते इलाज के लिए यहां लाया गया था।डॉ. सोनी ने एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के सहयोग से 300 टांके लगाकर जख्मी पशुपालक के चेहरे को सुधारने के लिए चार घंटे तक प्लास्टिक सर्जरी की। डॉ. सोनी का कहना है कि अगर इस व्यक्ति का इलाज निजी अस्पताल में होता तो उसे कम से कम चार लाख रुपए खर्च करने पड़ते। डॉ. सोनी का कहना है कि विभाग में फटे होंठ और तालू को ठीक करने के साथ-साथ बच्चों में मूत्र स्थान पर दिखाई देने वाली जन्मजात दोष को दूर करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी जाती है। झुलसे हाथ, चेहरे को सुधारने, हाथ की कटी नसों व स्नायुओं को जोडऩे, कटी अंगुलियों को जोडऩे, टूटे जबड़े को सुधारने का कार्य भी किया जाता है। कॉस्मेटिक प्रकार की सर्जरी के तहत चरबी घटाने के लिए लायपोसक्शन, गंजापन दूर करने के लिए हेयर ट्रांसप्लांटेशन, महिलाओं के स्तनों को छोटा-बड़ा व सुडौल बनाने, महिला सरीखेे सीने वाले पुरुष की पुरुष स्तन सर्जरी भी की जा रही है। कैंसर और आर्थोपेडिक सर्जरी के साथ-साथ कुष्ठ रोग के कारण अंगों की विकृति को ठीक करने के लिए भी सर्जरी की जाती है।
वडोदरा. शहर के सयाजी अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में राजस्थान के एक पशुपालक को ऊंट के काटने से जख्मी होने के बाद 300 टांके लगाकर बचाया गया है।सयाजी अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष व सह आचार्य (एसोसिएट प्रोफेसर) डॉ. शैलेशकुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान में ऊंट के काटने के कारण पशुपालक का चेहरा बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था। उसे प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत के चलते इलाज के लिए यहां लाया गया था।डॉ. सोनी ने एनेस्थीसिया विभाग के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के सहयोग से 300 टांके लगाकर जख्मी पशुपालक के चेहरे को सुधारने के लिए चार घंटे तक प्लास्टिक सर्जरी की। डॉ. सोनी का कहना है कि अगर इस व्यक्ति का इलाज निजी अस्पताल में होता तो उसे कम से कम चार लाख रुपए खर्च करने पड़ते। डॉ. सोनी का कहना है कि विभाग में फटे होंठ और तालू को ठीक करने के साथ-साथ बच्चों में मूत्र स्थान पर दिखाई देने वाली जन्मजात दोष को दूर करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी जाती है। झुलसे हाथ, चेहरे को सुधारने, हाथ की कटी नसों व स्नायुओं को जोडऩे, कटी अंगुलियों को जोडऩे, टूटे जबड़े को सुधारने का कार्य भी किया जाता है। कॉस्मेटिक प्रकार की सर्जरी के तहत चरबी घटाने के लिए लायपोसक्शन, गंजापन दूर करने के लिए हेयर ट्रांसप्लांटेशन, महिलाओं के स्तनों को छोटा-बड़ा व सुडौल बनाने, महिला सरीखेे सीने वाले पुरुष की पुरुष स्तन सर्जरी भी की जा रही है। कैंसर और आर्थोपेडिक सर्जरी के साथ-साथ कुष्ठ रोग के कारण अंगों की विकृति को ठीक करने के लिए भी सर्जरी की जाती है।