विविध भारत

रेलवे के ठेके अगले साल से ऑनलाइन : प्रभु

उन्होंने कहा कि अगले साल से सभी ठेके इंटरनेट पर मौजूद होंगे, सभी ठेके इ-टेंडरिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे

Nov 15, 2015 / 11:02 pm

जमील खान

Suresh Prabhu

मरगांव (गोवा)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को कहा कि अगले वर्ष से रेलवे सभी ठेकों की निविदा अब ऑनलाइन जारी होंगे। रेल मंत्री यहां नई दिल्ली के लिए द्वि-साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर बोल रहे थे। पणजी से 35 किलोमीटर दूर कोंकण रेलवे के एक समारोह में यहां उन्होंने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन द्वारा बनाए गए कुछ आधुनिक रेल कोच का उपयोग शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि अगले साल से सभी ठेके इंटरनेट पर मौजूद होंगे। सभी ठेके इ-टेंडरिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगे।

Home / Miscellenous India / रेलवे के ठेके अगले साल से ऑनलाइन : प्रभु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.