scriptतमिलनाडु के तट से टकाराया ‘गाजा’ तूफान, 76000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया | gaja cyclone hit tamilnadu coast this morning 76000 people evacuate | Patrika News

तमिलनाडु के तट से टकाराया ‘गाजा’ तूफान, 76000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

locationनई दिल्लीPublished: Nov 16, 2018 08:09:14 am

तमिलनाडु के तट से टकाराया ‘गाजा’ तूफान, 76000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

gaja cyclone

तमिलनाडु के तट से टकाराया ‘गाजा’ तूफान, 76000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान गाजा तमिलनाडु के तट से टकरा गया है। शुक्रवार की रात 1 बजकर 40 मिनट पर इस तूफान ने तमिलनाडु के नागापट्ट‍िनम के करीब लैंडफॉल किया। लैंडफॉल के दौरान हवा की रफ्तार करीब 90-100 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान गाजा नागपट्टनम और वेदारनियम के बीच पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम तटों को पार करता हुआ आगे बढ़ रहा है। ये तूफान पश्चिम की ओर आगे बढ़ेगा और फिर अगले 6 घंटों में धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगेगा।

https://twitter.com/hashtag/GajaCyclone?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पश्चिम की ओर बढ़ेगा गाजा तूफान
मौसम विभाग के मुताबिक अब तूफान पश्चिम की ओर बढ़ेगा। गाजा की वजह से तमुलनाडु के नागापट्टिनम जिले में भूस्खलन शुरू हो गया है। राज्य में हाई अलर्ट पहले ही जारी कर दिया गया है। अब गाजा चक्रवात जमीन की ओर आने लगा है। समुद्र से जमीन तक आने में इसे करीब एक घंटा लगेगा। मौसम विभाग के मुताबिक जब चक्रवात जमीन पर पहुंचेगा तब वायु की तीव्रता कम रहेगी जो धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी। चक्रवाती तूफान गाजा के अब शुक्रवार सुबह तक पंबन और कड्डालोर के बीच तमिलनाडु के तट को पार करने की संभावना है।

https://twitter.com/hashtag/GajaCyclone?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कर्मचारियों को जल्द छुट्टी के निर्देश
सरकार ने निजी कंपनियों को सलाह दी है कि वह अपने कर्मचारियों को जल्दी छुट्टी दे दें, ताकि वह अपने घरों तक जल्दी पहुंच सकें। राज्य सरकार ने कहा है कि करीब 76 हजार लोगों को उस इलाके से हटा कर कड्डालोर और नागापट्टनम सहित छह जिलों के 331 राहत केंद्रों पर रखा गया है।

तटीय इलाकों में शुरू हुई बारिश
राज्य के संवेदनशील जिलों में सरकारी तंत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। चक्रवात से जिन जिलों के प्रभावित होने की संभावना है वहां पर फिलहाल जोरदार बारिश हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो