scriptदेश के सबसे महंगे गणेश की हुई स्थापना, 500 करोड़ रुपए बताई जा रही कीमत | Ganpati Utsav celebration in gujrat surat expensive Diamond Ganesh | Patrika News

देश के सबसे महंगे गणेश की हुई स्थापना, 500 करोड़ रुपए बताई जा रही कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 03, 2019 02:25:05 pm

देशभर में गणेश उत्सव की धूम
गुजरात में हुई सबसे महंगे गणेश की स्थापना
सूरत के कारोबारी ने अपने घर में की स्थापना

59.jpg
नई दिल्ली। देशभर में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है। भगवान गणेश की आराधना में पूरा देश डूबा है। जाहिर गणपति उत्सव में भक्त बप्पा को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि कई तरह के जतन किए जा रहे हैं। हर कोई अपने घर में बप्पा का एक से बढ़ कर एक मूर्ति की स्थापना कर रहा है। इस बीच गणेशोत्सव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गुजरात की आर्थ‍िक राजधानी कही जाने वाली डायमंड नगरी सूरत में देश के सबसे महंगे गणपति की स्थापना एक व्यापारी ने अपने घर में की है।
सूरत के कतारगाम इलाके में डायमंड के कारोबार से जुड़े राजेश भाई पांडव रहते हैं।

बप्पा को घर लाने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।

डायमंड करोबारी राजेश पांडव ने हर साल की तरह इस साल भी अपने घर में डायमंड गणेश की स्थापना की है।
लेकिन इस बार बप्पा की स्थापना कर राजेश ने पूरे देश में सुर्खियां बंटोर ली हैं।

देश भर में चल रहे गणेश उत्सव के गणेश पांडालों में आप विविध प्रकार की मूर्ति देख सकते हैं जो काफी महंगी भी होती हैं। सूरत के पांडव परिवार के घर में विराजमान डायमंड के गणेश की कीमत करोड़ों में है।
गणेश उत्सव की वजह से अपने घर में 27.74 कैरेट के डायमंड गणेश की स्थापना करने वाले डायमंड कारोबारी राजेश भाई की नजर में इस डायमंड गणेश की कीमत अनमोल है।

यह उनकी श्रद्धा का विषय है। सूरत के हीरा कारोबारी के घर में स्थापित डायमंड के भगवान गणेश की कीमत 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है जो देश के सबसे महंगे गणेश हैं।
हलांकि राजेश भाई की माने तो वो बप्पा की कीमत नहीं आंक सकते। उनका मानना है कि उनके घर स्थापित होने वाले गणेश अनमोल हैं।

बप्पा की मूर्ति भी द. अफ्रीका से आई
डायमंड के भगवान गणेश सूरत के हीरा कारोबारी राजेश पांडव के पास सन् 2005 में आए थे।
डायमंड स्वरूपी भगवान श्री गणेश की यह मूर्ति दक्षिण अफ्रीका से आई थी।

राजेश ने सूरत में बिक्री के लिए आए इस हीरे को खरीदा था जो हूबहू भगवान गणेश जी की मूर्ति के आकार का था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो