script

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर का निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित

locationनई दिल्लीPublished: Mar 18, 2019 08:49:16 am

Submitted by:

Chandra Prakash

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विट कर दी श्रद्धांजलि
पर्रिकर के निधन पर एक दिन का राष्ट्रीय शोक

Manohar Parrikar

मनोहर पर्रिकर के निधन पर देश में शोक: पीएम मोदी बोले- वे आधुनिक गोवा के निर्माता थे

नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। वे पैंक्रियाटिक कैंसर (अग्नाशय) से पीड़ित थे। उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा था। पर्रिकर के निधन की खबर सुनते पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। आवास से बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से थे पीड़ित

पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त थे। इसका पता पिछले साल फरवरी में चला था। उसके बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया। निधन के वक्त उनके निजी निवास पर उनका इलाज चल रहा था

हालांकि कुछ देर पहले ही गोवा सीएमओ ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि सीएम पर्रिकर की हालत बेहद नाजुक हो गई है। सीएमओ की ओर कहा गया कि पर्रिकर की तबीयत बेहद खराब है। डॉक्टरों की टीम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रही है।

https://twitter.com/hashtag/PresidentKovind?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

राष्ट्रपति ने दी जानकारी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत खेद हुआ। वे सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और समर्पण के एक प्रतीक थे। गोवा और भारत के लोगों के लिए उनकी सेवा को भुलाया नहीं जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो