सुरक्षा बलों के लिए खुशखबरी, अब मनचाही जगह पोस्टिंग पा सकेंगे जवान
नई दिल्लीPublished: Aug 07, 2021 11:21:31 am
सिक्योरिटी फोर्सेज में जटिल तबादला नीति होने की वजह से जवानों के ट्रांसफर में काफी दिक्कतें आती हैं। सॉफ्टवेयर का प्रयोग करने से ऐसी समस्याओं से निजात मिलेगी और जवानों को भी उनकी मनपसंद जगह पर पोस्टिंग मिल सकेगी।
नई दिल्ली। पोस्टिंग और ट्रांसफर को लेकर सुरक्षा बलों के जवानों की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने नए निर्देश जारी किए हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा बलों को आदेश दिए हैं कि वे हार्ड तथा सॉफ्ट पोस्टिंग के बीच रोटेशनल ट्रांसफर पॉलिसी के नियम का कड़ाई से पालन करें और सभी ट्रांसफर सॉफ्टवेयर के जरिए ही किए जाए।