विविध भारत

Greta Toolkit : 7वां नाम आया सामने, अब धालीवाल की सहयोगी अनिता लाल भी रडार पर

वैंकूवर निवासी अनिता लाल दिल्ली पुलिस की रडार पर।
मो धालीवाल की हर काम में मदद करती है।

Feb 17, 2021 / 07:40 am

Dhirendra

पुनीत, फ्रेडरिक और भिंडर से भी टूलकिट कांड के तार जुड़े हैं।

नई दिल्ली। भारत विरोधी साजिश से संबंधित टूलकिट कांड में एक के बाद एक नाम आने का सिलसिला जारी है। इस मामले में अब अब 7वें नाम का भी खुलासा हो गया है । यह नाम धालीवाल की सहयोगी अनिता लाल की है। अनिता लाल अब दिल्ली पुलिस के रडार पर हैं।
शांतनु मुलुक को मिली जमानत

दूसरी तरफ दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अब निकिता जैकब पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। शांतनु मुलुक मुंबई हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। इनके अलावा पुनीत और फ्रेडरिक भी पुलिस की रडार पर हैं। इन सबके अलावा खालिस्तानी आतंकी भजन सिंह भिंडर से भी टूलकिट कांड से तार जुड़ते नजर आ रहे हैं।
पोएटिक जस्टिस की को-फाउंडर

बता दें कि अनिता लाल कनाडा के वैंकूवर में रहती हैं। वह पोएटिक जस्टिस फाउंडर मो धालीवाल की साथी हैं। वो उसके कारोबार से लेकर खालिस्तानी एजेंडे तक में भागीदार मानी जाती हैं। अनिता लाल खालिस्तानी समर्थक पोएटिक जस्टिस संस्था की सह-संस्थापक हैं। साथ ही वो इस संस्था की कार्यकारी निदेशक भी हैं।

Home / Miscellenous India / Greta Toolkit : 7वां नाम आया सामने, अब धालीवाल की सहयोगी अनिता लाल भी रडार पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.